Hindi Newsबिहार न्यूज़ED to interrogate family members of IAS Sanjiv Hans more arresting expected

कम नहीं हो रहीं संजीव हंस की मुश्किलें, परिजनों से ED करेगी पूछताछ; अब किसकी गिरफ्तारी?

इस मामले में अब संजीव हंस के नामजद परिजनों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी। दर्ज एफआईआर में आईएएस की पत्नी हरलोविलीन कौर उर्फ मोना हंस, साला गुरु बालतेज और पिता लक्ष्मण दास को अगले सप्ताह समन जारी कर पटना स्थित कार्यालय बुलाने की तैयारी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 Nov 2024 09:49 AM
share Share

जेल में बंद आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग समेत अन्य मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके परिजनों से भी पूछताछ करेगी। इस मामले में अब संजीव हंस के नामजद परिजनों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी। दर्ज एफआईआर में आईएएस की पत्नी हरलोविलीन कौर उर्फ मोना हंस, साला गुरु बालतेज और पिता लक्ष्मण दास को अगले सप्ताह समन जारी कर पटना स्थित कार्यालय बुलाने की तैयारी है। गुरु बालतेज का दोस्त तरुण राघव भी इस मामले में नामजद है।

इसके साथ साथ पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी एमएलसी अंबिका यादव को भी समन भेजा जाएगा। इन सभी से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में एक से डेढ़ माह में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। इनमें अधिकतर 13 नामजद अभियुक्तों की फेहरिस्त में शामिल नहीं हैं। आईएएस और पूर्व विधायक के अवैध लेनदेन से जुड़े इस प्रकरण में कई ऐसे लोगों के नाम प्रमुखता से सामने आए हैं, जिन्होंने इनकी काली कमाई को कई स्थानों या व्यवसाय में निवेश करके छिपाने या सफेद करने की कोशिश की है।

अब तक 10 लोग गिरफ्तार

मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें पांच नामजद आईएएस संजीव हंस, पूर्व विधायक गुलाब यादव के अलावा मधुबनी का मूल निवासी दिल्ली का रियल एस्टेट व्यवसायी प्रवीण चौधरी, एसपी सिंघला कंपनी का कर्मचारी सुरेश सिंघला, आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के देवेंद्र सिंह आनंद के अतिरिक्त शादाब खान, पुष्पराज बजाज, सुरेश सिंघला का बेटा वरुण सिंघला, पवन कुमार और विपुल बंसल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस की और बढ़ेंगी मुश्किलें, सुरेश सिंघला समेत 3 आरोपी अरेस्ट

नामजद अभियुक्त में जिन लोगों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, उनमें संजीव हंस के परिजन के अलावा गुलाब यादव की पत्नी के अलावा सुरेश सिंघला के समधी कमलाकांत गुप्ता, गायत्री कुमारी और एक्स आर्मी मेंस प्रोटेक्शन सर्विस के मालिक सुनील कुमार सिन्हा शामिल हैं। पहले तो ईडी इन सभी से पूछताछ करेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

जेल में बंद पांच आरोपितों को रिमांड पर लेगी ईडी

आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव द्वारा पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की अवैध कमाई करने के मामले में बेऊर जेल में बंद पांच आरोपितों को ईडी रिमांड पर लेगी। इसके लिए ईडी ने गुरुवार को पटना पीएमएलए की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। ईडी ने सुरेश सिंघला, देवेन्द्र सिंह आनंद, विपुल वंशल, वरुण सिंह और पवन कुमार से पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिनों के रिमांड देने का अनुरोध किया है। ईडी के आवेदन पर शनिवार को पटना की विशेष अदालत में सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:संजीव हंस और गुलाब यादव ने किन सफेदपोशों पर पैसे बहाए? ED ने लिया पूरा हिसाब

आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ दर्ज धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत ईडी मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। इसी मामले में ईडी ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज गया है। ईडी ने इस मामले में अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है

अगला लेखऐप पर पढ़ें