Hindi Newsबिहार न्यूज़ed arrested four persons including suresh singhla in ias sanjeev hans case

आईएएस संजीव हंस की और बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने सुरेश सिंघला समेत 3 आरोपियों को किया अरेस्ट

इस कंपनी में संजीव हंस समेत अन्य लोगों की अवैध कमाई का भी निवेश किया गया था। संजीव हंस की कुछ जमीन-जायदाद की खरीद में भी इस कंपनी के खाते से पैसे ट्रांसफर किए थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Nov 2024 05:14 AM
share Share

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में 3 आरोपितों से सघन पूछताछ करने के बाद मंगलवार शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसमें एसवीयू (विशेष निगरानी इकाई) में दर्ज एफआईआर में 13 नामजद अभियुक्तों में शामिल आरोपी सुरेश सिंघला भी शामिल है। दो अन्य आरोपितों में उसका बेटा वरुण सिंघला और पवन कुमार हैं। सुरेश सिंघला सिंघला प्राइवेट लिमिटेड का पूर्व कर्मचारी है। वरुण सिंघला मातृश्रवा कंस्ट्रक्शन कंपनी में निदेशक है। जबकि इस कंपनी का मालिक पवन कुमार है। पवन पटना का रहने वाला है। इसकी कंपनी का पटना में भी कार्यालय है।

इन तीनों से पटना स्थित ईडी कार्यालय में दो दिनों तक पूछताछ की गई। कई बिन्दुओं पर स्पष्ट जवाब नहीं देने के कारण गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। अब ईडी इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जांच में सामने आया कि वरुण सिंघला और पवन कुमार जिस मातृश्रवा कंस्ट्रक्शन कंपनी में थे, इसमें करोड़ों रुपये की काली कमाई का निवेश सुरेश सिंघला के माध्यम से होता था। कंपनी के नाम पर कई स्थानों पर बंगले और जमीन है। कंपनी के खातों से संजीव हंस, उनकी पत्नी, गुलाब यादव समेत अन्य अधिकारियों के खाते में पैसे भेजे गए।

कई स्थानों पर बंगले और जमीन के प्लॉट खरीदे

सुरेश सिंघला ने कई सरकारी विभागों खासकर ऊर्जा एवं जल संसाधन में सिंघला ग्रुप ऑफ कंपनी समेत कुछ अन्य कंपनियों को करोड़ों के टेंडर दिलाने में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। इसमें कमीशन के तौर पर करोड़ों की उगाही की और उसे मातृश्रवा कंपनी में निवेश किया। इस कंपनी में संजीव हंस समेत अन्य लोगों की अवैध कमाई का भी निवेश किया गया था। संजीव हंस की कुछ जमीन-जायदाद की खरीद में भी इस कंपनी के खाते से पैसे ट्रांसफर किए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें