संजीव हंस और गुलाब यादव ने किन सफेदपोशों पर पैसे बहाए? ED ने लिया पूरा हिसाब; अब किसकी बारी?
पूर्व विधायक गुलाब यादव से शुरुआती पूछताछ में अकेले में मूल रूप से वही सवाल पूछे गए, जो आईएएस हंस से पूछे गए हैं। इसके बाद इन दोनों से पूछताछ में सवालों के मिले जवाबों का मिलान होगा।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस से अलग-अलग पूछताछ की। जल्द ही इन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। पूर्व विधायक से शुरुआती पूछताछ में अकेले में मूल रूप से वही सवाल पूछे गए, जो आईएएस हंस से पूछे गए हैं। इसके बाद इन दोनों से पूछताछ में सवालों के मिले जवाबों का मिलान होगा। अब ईडी बेऊर जेल में बंद पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
सात दिनों की ईडी की रिमांड पर लिए गए पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापे के दौरान उनके बैंक खाते से विधायक फंड के जमा करोड़ों रुपये के बारे में जानकारी ली गई। उनके चुनाव लड़ने में होने वाले खर्च के अलावा उनकी पत्नी अंबिका यादव के एमएलसी चुनाव में किए गए करोड़ों रुपये के खर्च के बारे में भी पूछा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने हाल के वर्षों में किन-किन सफेदपोशों के ऊपर कितनी राशि किस रूप में खर्च की है, इसका भी पूरा हिसाब-किताब लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल वे अधिकतर सवालों से बचते हुए ही नजर आए। कई सवालों के जवाब नहीं दिये। पूर्व विधायक से परिजनों के नाम पर मौजूद अवैध कमाई के बारे में भी सघन पूछताछ की गई। इसके अलावा बेनामी संपत्ति को लेकर भी कई बातें पूछी गईं। पुणे में मौजूद गैस पंप स्टेशन की खरीद और इसमें आईएएस हंस की पत्नी के साथ साझा कारोबार की जानकारी भी विस्तार से ली गई।
पुष्पराज समेत तीन आरोपित सात दिनों की ईडी रिमांड पर
पीएमएलए की विशेष अदालत ने शनिवार को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए एक्ट) के तहत बेऊर जेल में बंद पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को सात दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी है। शुक्रवार ईडी ने मिडिल मैन की भूमिका निभाने वाले पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को रिमांड पर लेने के लिए विशेष कोर्ट में आवेदन दिया था।
ईडी के वकील ने बेऊर जेल में बंद इन तीनों से पूछताछ के लिए 14 दिनों का रिमांड पर देने का अनुरोध किया था। इसी धनशोधन निवारण मामले में ईडी आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। ऐसे में संभावना है कि पांचों आरोपितों को एक-दूसरे के आमने-सामने बैठाकर ईडी पूछताछ कर सकती है।