Hindi Newsबिहार न्यूज़Dead body of youth thrown on canal bank in Nalanda Friends accused of murder surprising reason

नालंदा में युवक का शव नहर किनारे फेंका; दोस्तों पर हत्या का आरोप, हैरान करने वाली वजह

मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजेश चौहान की हत्या बिरजू और साथ में रहने वाले दोस्तों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी है । बिरजू के छोटे भाई का उसके एक रिश्तेदार से अवैध संबंध था । कई बार उसके भाई ने सोशल मीडिया पर उसकी गंदी गंदी तस्वीर पोस्ट कर दिया था।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाSat, 22 Feb 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
नालंदा में युवक का शव नहर किनारे फेंका; दोस्तों पर हत्या का आरोप, हैरान करने वाली वजह

नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके के बहादुरपुर गांव के नहर के पास पुलिस को सड़क किनारे गिरा एक युवक मिला। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक की पहचान इसी थाना इलाके के घोरहरी निवासी रुदल चौहान के पुत्र राकेश चौहान के रूप की गई । मृतक के भाई संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम 7 बजे बजे दोस्त बिरजू यादव के साथ उसके घर पंखा लाने गया था। काफी देर तक जब नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने फोन किया तो वह दोस्त के साथ होने की बात बताया उसके कुछ देर बात फोन करने पर उसका मोबाइल बंद बताया।

काफी देर बाद फोन करने पर पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दी गई । उनका आरोप है कि उसके भाई की हत्या बिरजू और साथ में रहने वाले दोस्तों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी है । बिरजू के छोटे भाई का उसके एक रिश्तेदार से अवैध संबंध था । कई बार उसके भाई ने सोशल मीडिया पर उसकी गंदी गंदी तस्वीर पोस्ट कर दिया था। इससे तंग आकर वह जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास की थी। वहीं मृतका की पत्नी का आरोप है कि बिरजू का छोटा भाई का उसकी बहन से अवैध संबंध चल रहा है।

ये भी पढ़ें:ग्रे. नोएडा में दरभंगा के युवक की गोली मारकर हत्या;कार के डैश कैमरे में कैद घटना

शादी के लिए वह मेरे पति और हमपर बार बार दबाव बना रहा था । जिसका दोनों विरोध करते थे। इसी खुन्नस में साथ ले जाकर सभी ने मिलकर हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि परिवार वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें