Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga youth shot dead in Greater Noida Criminal captured in car dash camera

ग्रेटर नोएडा में दरभंगा के युवक की गोली मारकर हत्या; कार के डैश कैमरे में कैद बदमाश

ग्रेटर नोएडा में दरभंगा जिले के रहने वाले मनजीत कुमार मिश्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कार में लगे डैश कैमरे में बदमाश कैद हो गए हैं। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

sandeep हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा/दरभंगा, हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Feb 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में दरभंगा के युवक की गोली मारकर हत्या; कार के डैश कैमरे में कैद बदमाश

ग्रेनो वेस्ट की डी पार्क पुलिस चौकी के पास शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक के डाटा मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए। मैनेजर की कार में लगे डैश कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं। परिजनों ने मैनेजर के ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले प्रमोद कुमार मिश्रा का परिवार गाजियाबाद के वसुंधरा में रहता है। उनका 28 वर्षीय बेटा मनजीत कुमार मिश्रा लखनऊ के ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में डाटा मैनेजर था। वह ग्रेनो वेस्ट स्थित डाटा सेंटर में बैंक के काम से रोजाना आता-जाता था।

पुलिस के मुताबिक रोजाना की तरह मनजीत शुक्रवार की सुबह भी वसुंधरा गाजियाबाद से अपनी कार में सवार होकर डाटा सेंटर आ रहा था। जैसे ही वह डी पार्क पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर आगे पहुंचा तो बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से उसकी कार में टक्कर मार दी। मनजीत ने कार को साइड में रोका और बाहर निकला तो एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। मनजीत लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा रहा। एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मनजीत को नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मनजीत के परिवार को दी गई। परिवार के लोग ग्रेटर नोएडा पहुंचे और पुलिस को बताया कि मनजीत का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है।

आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस की तीन टीम घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई हैं। हमलावरों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी है। परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों के बारे में जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी काम कर रही है। उम्मीद है कि जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:चीटिंग विवाद में मैट्रिक छात्र की हत्या पर सासाराम में बवाल, एक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:DSP मेंटल है, कम से कम फांसी की सजा मिले; सासाराम कांड पर बोले नीतीश के मंत्री

परिजनों की तहरीर के आधार पर सेक्टर ईकोटेक-3 पुलिस ने डाटा मैनेजर की पत्नी मेघा, साले सचिन, रिषभ और ससुर भोपाल के खिलाफ केस किया। पुलिस ने पत्नी और एक साले को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मनजीत मिश्रा की शादी 28 जनवरी 2024 में हुई थी। दो जुलाई 2024 से मनजीत अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। उसका अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें