Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar has the best law and order in the entire country Sanjay Jha befitting reply to Tejashwi allegations

पूरे देश में सबसे अच्छा लॉ एंड ऑर्डर बिहार में है; तेजस्वी के आरोपों पर संजय झा का करारा जवाब

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। राज्यपाल से मिलकर उन्होने ज्ञापन भी सौंपा। अब इस मामले पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पलटवार करते हुआ कहा कि देश में सबसे अच्छी कानून व्यवस्था बिहार की है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
पूरे देश में सबसे अच्छा लॉ एंड ऑर्डर बिहार में है; तेजस्वी के आरोपों पर संजय झा का करारा जवाब

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लगातार बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। कभी वीडियो जारी करके, तो कभी क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं। आज तो तेजस्वी ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होने कहा कि बदहाल विधि व्यवस्था के कारण हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई, अपहरण व रंगदारी की घटनाएं सामान्य हो गयी हैं, और सरकार सिर्फ़ मूकदर्शक बनी हुई है। तेजस्वी के इन आरोपों का जवाब जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दिया। उन्होने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था देश में सबसे बेहतरीन है।

संजय झा ने कहा ने अब चुनाव आ रहा है, तो ऐसे आरोप तो लगाएंगे ही। लेकिन राज्य की विधि व्यवस्था सबसे अच्छी है। वहीं लालू यादव के तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन जनता ही अंतिम फैसला करेगी। वहीं राहुल गांधी के दलित सांसदों को अधिकार नहीं देने के बयान पर संजय झा ने कहा राहुल गांधी का तो पूरा परिवार संसद में बैठा है, तो किसे अधिकार नहीं देने की बात कर रहे हैं? बिहार में नीतीश कुमार ने दलितों और महादलितों को आरक्षण दिया है,और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में यही काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दिखाया लूटपाट का VIDEO, नीतीश सरकार को घेर कसा तंज
ये भी पढ़ें:माई बहिन योजना के डेढ़ लाख करोड़ कहां से लाएंगे तेजस्वी, पीके का RJD पर तंज
ये भी पढ़ें:जेल, बेल वाले कर रहे विकास की बात; तेजस्वी पर भड़के मंगल पांडे

जदयू सांसद ने बताया कि आज एनडीए के 30 सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हम प्रधानमंत्री से मिलने गए थे, हमने उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने मिथिलांचल और बिहार के लिए जो बजट में प्रावधान किए, वे हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस मुलाकात में जेडीयू और चिराग की लोजपा आर के सांसद मौजूद थे। लेकिन जीतन मांझी नदारद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें