Hindi Newsबिहार न्यूज़Guru lost in Delhi now it is the turn of disciple in Bihar Dilip Jaiswal taunt on Tejashwi without taking name

'गुरू' दिल्ली में हारे, अब बिहार में 'चेले' की बारी; बिना नाम लिए तेजस्वी पर दिलीप जायसवाल का तंज

वैशाली में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार बीजेप अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि दिल्ली में 'युवराज' के गुरू हारे, और अब बिहार में चेले की बारी है। बिहार की जनता युवराज को देखना नहीं चाहती है।

sandeep हिन्दुस्तान, वैशालीMon, 10 Feb 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
'गुरू' दिल्ली में हारे, अब बिहार में 'चेले' की बारी; बिना नाम लिए तेजस्वी पर दिलीप जायसवाल का तंज

वैशाली जिले में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उनके निशाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहे। बिना नाम लिए दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली में 'युवराज' के गुरू हारे, और अब बिहार में चेले की बारी है। बिहार की जनता युवराज को देखना नहीं चाहती है। आपको बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। आप को 22 और बीजेपी को 48 सीटें मिली थीं।

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार में विकास का डंका बज रहा है, पूरे बिहार में 2005 के पहले लालटेन जलता था, लेकिन आज नीतीश कुमार के राज में पूरे बिहार में बिजली चल रही है। पहले सड़कों पर गड्ढे थे, अब हाइवे और शानदार सड़कें हैं। जायसवाल ने कहा विपक्ष को ये विकास नहीं दिखता है, क्योंकि विपक्ष के लोगों को मोतियाबिंद हो गया है। मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए एक बड़ा अस्पताल खोला गया है। जहां ऑपरेशन कराकर विपक्ष को सबकुछ दिखने लगेगा, फिर चाहे वो विकास या फिर राज्य की कानून व्यवस्था। बिहार में सुशासन की सरकार है, लेकिन विपक्ष को दिख नहीं रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार, बिहार है, समझना पड़ेगा इसको; दिल्ली जीत से उत्साहित NDA पर तेजस्वी का तंज
ये भी पढ़ें:उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन जुबान पक्की है; तेली हुंकार रैली में गरजे तेजस्वी

उन्होन कहा कि बिहार विकास की ऐतिहासिक गाथा लिखेगा। बचपन में मैंने देखा था, कि मोकामा में गंगा पर सिर्फ एक पुल था। लेकिन अब कटिहार से बक्सर तक जाते हैं, तो पुल ही पुल नजर आते हैं। दिलीप जायसवाल ने बिहार में सुशासन का गाना भी गाया। उन्होने गुनगुनाते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बा, कानून का राज बा...आज भी है, और कल भी रहेगा। वैशाली जिले के अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें