प्यार में पागल देवर-भाभी की खूनी साजिश, 2 लाख का सुपारी देकर छोटे भाई ने बड़े को मरवा दी गोली
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 32 वर्षीय मृतक अभिनंदन पासवान की हत्या की साजिश प्रेम प्रसंग में मृतक की पत्नी रविता कुमारी और छोटे भाई अभिमन्यु पासवान ने मिलकर कर रची थी। दोनों के बीच दो सालों से अफेयर था।

बिहार के सासाराम के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में बीते सप्ताह थाने के चौकीदार के बेटे की चर्चित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सासाराम पुलिस हत्या की वारदात में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद चौका देने वाला तथ्य सामने आया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना के पश्चात तिलौथू थाने के अनुसंधान के क्रम में 32 वर्षीय मृतक अभिनंदन पासवान की हत्या की साजिश प्रेम प्रसंग के मामले में मृतक की पहली पत्नी रविता कुमारी और छोटे भाई अभिमन्यु पासवान ने मिलकर कर रची थी।
एसपी ने बताया कि दोनों में दो वर्षों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। घटना की सुबह अभिमन्यु का तिलक समारोह होने वाला था। अभिमन्यु शादी करना नहीं चाहता था, जबकि उसके बड़े भाई (मृतक) यह चाह रहा था कि अभिमन्यु की शादी हो जाए। ताकि उसकी पत्नी से उसका अवैध संबंध खत्म हो जाए। किंतु नाजायज रिश्ते और अंधे प्रेम ने पत्नी रविता कुमारी और भाई अभिमन्यु कुमार को हत्या करने पर मजबूर कर दिया।
एसपी ने बताया कि घटना में शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा और एक बाइक भी बरामद की गई है। अन्य गिरफ़्तार लोगों में चोरकप गांव के ही निखिल कुमार उर्फ निखिल सरकार को हत्या में साथ देने के लिए गिरफ्तार किया गया। जबकि गोली मारकर घटना को अंजाम देने के मामले में काराकाट थाना क्षेत्र के इटवा निवासी आनंद शर्मा का पुत्र अंकित कुमार शर्मा और रंगीला साहू का पुत्र विकास कुमार पिता रंगीला साव को गिरफ्तार किया गया है।
इन दोनों अपराधियों को मृतक की पत्नी और भाई द्वारा दो लाख रुपए की सुपारी भी दी गई थी। जिसमें दो लाख रुपया दिया गया था। हत्या में शामिल देसी कट्टा, एक ऑल्टो कार, एक बाइक व दो मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया कि एएसपी कोटा किरण के नेतृत्व में हत्याकांड का उद्भेदन मोबाइल सीडीआर और टेक्निकल सिस्टम के आधार किया गया है।
बताते चलें कि पिछले सप्ताह तिलौथू थाने के चौकीदार अवधेश पासवान के 32 वर्षीय पुत्र अभिनंदन पासवान की आधी रात नींद की हालत में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि दूसरे दिन हत्यारे भाई अभिमन्यु का तिलक आने वाला था। देवर के प्रेम में अंधी भाभी ने अपने ही पति की हत्या की योजना बना डाली और मिलकर पांचो आरोपित ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। घटना का उद्वेदन होने के बाद स्थानीय लोग इस खबर को सुनकर हतप्रभ हैं।