Hindi Newsबिहार न्यूज़old man beaten to death in Bhagalpur in barat

बारात देख रहे लड़के को पीटने लगे दबंग, बचाने गए 75 साल के पिता को पीट-पीट कर मार डाला

बुजुर्ग नकुल दास की हत्या बेटे की दबंगों द्वारा की जा रही पिटाई को रोकने के क्रम में हुई। नकुल का छोटा बेटा रुस्तम दास ने बताया कि मोहल्ले में डीजे की धुन पर बारात निकल रही थी। वह भी देखने गया था। इस दौरान दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवददाता, कजरैली, भागलपुरSun, 11 May 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
बारात देख रहे लड़के को पीटने लगे दबंग, बचाने गए 75 साल के पिता को पीट-पीट कर मार डाला

बिहार में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कजरैली बुजुर्ग का बेटा बारात देखने गया था। इस दौरान कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बुजुर्ग अपने बच्चे को बचाने पहुंचे तब उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

थाना क्षेत्र के तमौनी मोड़ निवासी नवीन चंद्र निवास उर्फ नकुल दास (75) की शनिवार देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी हत्या बेटे की दबंगों द्वारा की जा रही पिटाई को रोकने के क्रम में हुई। नकुल का छोटा बेटा रुस्तम दास ने बताया कि मोहल्ले में डीजे की धुन पर बारात निकल रही थी। वह भी देखने गया था। इस दौरान दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में एक साथ कहां लापता हो गईं 4 नाबालिग लड़कियां, मचा कोहराम
ये भी पढ़ें:हैवानियत की हद!यूपी में बिहार की बेटी को कार से रौंदा,सहेली से गाड़ी में गैंगरेप

उसे बचाने के नकुल और अन्य भाई भी आए। लेकिन किसी ने नकुल को मारपीट कर गिरा दिया और गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने नकुल को मायागंज अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस टीम अस्पताल नहीं पहुंची है।

ये भी पढ़ें:झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका
अगला लेखऐप पर पढ़ें