Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाStudent Protest at Lalit Narayan Mithila University Over 15 Demands

लनामिवि में छात्र-छात्राओं के लिए बनाएं प्रतीक्षालय

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन से भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता और अन्य मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 10 Sep 2024 07:55 PM
share Share

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दरभंगा एवं मधुबनी विभाग के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से छात्र हित से जुड़े 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन विवि के कुलसचिव को सौंपा गया। विवि प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया। विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं ने विवि में व्याप्त भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता, नामांकन में मनमाने ढंग से फीस वसूली, परीक्षा परिणाम में निरंतन व्यापक त्रुटियों को लेकर विवि परिसर में आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि विवि अंतर्गत जांच में शामिल भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी पदाधिकारियों को अविलंब बर्खास्त किया जाए। सुदूर ग्रामीण एवं दूर-दराज से आये छात्रों के लिए विवि मुख्यालय में मूलभूत सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय का अविलंब निर्माण हो, छात्रों की सुविधा के लिए विवि एवं कॉलेज स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी हो, छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, छात्रावास एवं लैब की व्यवस्था की जाए व पैट की परीक्षा शीघ्र ली जाय। छात्रावासों की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।

प्रदर्शनकारियों ने विवि के पीजी विभागों एवं सभी कॉलेजों में पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था एवं रीडिंग रूम के संचालन पर जोर देते हुए प्रतिवर्ष दीक्षांत समारोह करने, ससमय मूल प्रमाणपत्र निर्गत करने की व्यवस्था, विवि में अपने डाटा सेंटर की स्थापना, प्राइवेट एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन के समय प्रबंधन की मनमानी पर रोक, अंगीभूत व सम्बद्ध कॉलेजों में शुल्क में समानता, सभी जिले के कॉलेजों में पीजी के सभी विषयों की पढ़ाई, तकनीकि शिक्षा व कौशल विकास पर बल समेत कई मांगों को विवि प्रशासन के समक्ष रखा। वार्ता के दौरान कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के अतिशीघ्र निदान का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में बिरौल के विभाग संयोजक राहुल सिंह, झंझारपुर के विभाग संयोजक रोहित झा, झंझारपुर के जिला संयोजक निखिल झा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, मनोज मिश्रा, नगर मंत्री शास्वत स्नेहिल, जिला एसएफडी संयोजक शशिभूषण यादव, नगर विद्यार्थी विस्तारक रंजीत मालाकार व कुणाल कुमार, प्रिंस कुमार, सुजीत यादव, सत्यम कुमार, केतन राज, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें