मिथिला-ओडिशा के बीच प्रगाढ़ होगा संबंध
दरभंगा में सृष्टि फाउंडेशन के सभागार में समाजसेवी रिंकू झा ने ओडिशी नृत्य के प्रसार से मिथिला और ओडिशा के बीच संबंध को और प्रगाढ़ करने की बात कही। उन्होंने गुरु जय प्रकाश पाठक की कला के क्षेत्र में किए...

दरभंगा। ओडिशी नृत्य के प्रसार से मिथिला और ओडिशा के बीच का संबंध और प्रगाढ़ होगा। सृष्टि फाउंडेशन ओडिशी नृत्य के क्षेत्र में समर्पित नाम है। ये बातें सृष्टि फाउंडेशन के सभागार में अभिनंदित होने के बाद समाजसेवी रिंकू झा ने कही। उन्होंने सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक गुरु जय प्रकाश पाठक के नेतृत्व में कला के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयासों की सराहना की। रिंकू झा को अंगवस्त्र, पाग, स्मृति चन्हि एवं सृष्टि पटल स्मारिका देकर अभिनंदन किया गया। मौके पर संजय झा, जय प्रकाश नारायण पाठक, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।