Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsOne Nation One Election Amritpur MLA Discusses Benefits at Farrukhabad Conference

एक चुनाव से समय और धन दोनों की बचत होगी

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव के विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 16 April 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
एक चुनाव से समय और धन दोनों की बचत होगी

फर्रुखाबाद। नवाबगंज नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव के विषय में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में अलग-अलग चुनाव होते हैं। इसमें समय और रुपये दोनों बर्बाद होते हैं। देश के प्रधानमंत्री का मानना है कि यदि एक देश में एक चुनाव कराया जाए तो सांसद, विधायक, चेयरमैन, ग्राम प्रधान आदि एक ही बार में चुने जाएंगे। इसमें समय की भी बचत होगी और खर्च भी कम होगा। देश में एक चुनाव होगा तो वोटर लिस्ट भी एक होगी और उसमें गड़बड़ियां भी कम होंगी। चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत, संदीप शाक्य, सुनील रावत, कमल भारद्वाज ने भी विचार रखे। इस मौके पर आकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, महावीर राठौर, देशराज शाक्य, योगेन्द्र सिंह राठौड़, आकाश ठाकुर, शिवमंगल सिंह, शिव प्रताप सिंह, अमित सिंह, दिनेश गुप्ता, अमन अवस्थी, आदेश राठौर, नितिन गुप्ता आवेश गुप्ता, महेश्वर सिंह, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें