Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाPollution Crisis at Darbhanga s Historic Harahi Talab Major Health Risks and Environmental Concerns

हराही तालाब के प्रदूषण से लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका

दरभंगा के हराही तालाब में लंबे समय से प्रदूषण के कारण तेज दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। प्रदूषित पानी के कारण जलीय जीवों की विलुप्ति हो रही है। बिहार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 19 Sep 2024 07:31 PM
share Share

दरभंगा। हराही तालाब के लंबे समय से प्रदूषण के कारण इससे चारों ओर तेज दुर्गंध निकल रही है। फलस्वरूप इस रूट से होकर गुजरने वालों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है। वहीं, तालाब के आसपास रह रहे लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका है। इस तालाब की सफाई के लिए नगर निगम की ओर से काफी प्रयास किया गया, पर यह समस्या दूर नहीं हो सकी। बिहार राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के जांच टीम ने भी इस तालाब को प्रदूषित किये जाने के लिए दरभंगा रेलवे को दोषी मानते हुए उस पर 1.61 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जिले के पर्यावरणविद् डॉ. विद्यानाथ झा ने कहा कि राजा हरिसिंह देव (1303-1324) की ओर से खुदवाए गए ऐतिहासिक हराही तालाब का पानी पूर्णत: प्रदूषित हो चुका है। पिछले कई वर्षों से रोज दर्जनों ट्रेनों की सफाई-धुलाई का पूरा कचरा इसी में बहाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हराही तालाब से निकल रही असहनीय दुर्गंध के कारण वहां से गुजरना भी कठिन हो रहा है। लोगों को नाक बंद कर लेना पड़ता है। पानी विषैला होने के कारण सैकड़ों तरह के जलीय जीव और मछलियां विलुप्त हो चुकी हैं।

फर्स्ट लेयर को हटा देना होगा श्रेयस्कर : पर्यावरणविद डॉ. झा ने कहा कि संबंधित एजेंसी को हराही तालाब में प्रदूषित कचरे के फर्स्ट लेयर को अविलंब हटाकर शहर के लोगों को इस जानलेवा दुर्गंध से मुक्ति दिलाना अनिवार्य है, अन्यथा महामारी फैलने का खतरा है। हराही तालाब के प्रदूषित पानी की दुर्गंध से पछिया हवा बहने पर जहां दरभंगा जंक्शन एवं लक्ष्मीसागर तक के लोग प्रभावित हो रहे हैं, वहीं पुरवा हवा बहने पर डेनबी रोड से लेकर आयकर चौराहे तक के लोगों का दुर्गंध से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी को सर्वप्रथम ऊपरी लेयर पर प्रदूषित कचरे को अविलंब हटाना होगा।

कचरा गिराने पर पूरी तरह लगाना होगा प्रतिबंध

पर्यावरणविद् डॉ.झा ने कहा कि सर्वप्रथम रेलवे की ओर से इस तालाब में गिराए जाने वाले कचरे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना होगा। दरभंगा जंक्शन के सामने सड़क किनारे पश्चिम दिशा में स्थित होटलों के गंदे पानी को इस तालाब में वर्षों से अबाध गति से गिराए जाने पर भी कड़ाई से प्रतिबंध लगाना होगा। तालाब के दक्षिणी किनारे पर स्थित लोगों के घरों का प्रदूषित पानी भी इसी तालाब में निकल रहा है। इसे भी गंभीरता से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी छठ महापर्व को लेकर हराही तालाब में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी गंभीर समस्या से जूझना होगा।

हराही तालाब की सफाई नगर निगम और मत्स्य विभाग लगातार करा रहा है। स्थानीय लोगों की ओर से कचरा फेंकने के कारण तालाब गंदा हो रहा है। लोगों को तालाब में कचरा नहीं फेंकने के लिए जागरूक किया जायेगा। उसके बाद भी कचरा फेंकते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा।

-रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें