Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPickup Driver Injured in Brawl with Bolero Driver Over Roadside Dispute
दो वाहन चालकों के बीच मारपीट
तारडीह में गुमती के पास शनिवार को पिकअप चालक सोहन चौपाल और बोलेरो चालक रामधनी सहनी के बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ। सोहन ने 25-30 मिनट तक फोन पर बात की, जिससे रामधनी ने उसे साइड देने...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 08:00 PM

तारडीह। अवाम गुमती के पास शनिवार को पिकअप चालक द्वारा साइड नहीं देने पर पिकअप व बोलेरो चालक के बीच मारपीट हो गई। इसमें पिकअप चालक सोहन चौपाल घायल हो गया। उसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। बोलेरो चालक रामधनी सहनी ने बताया कि सोहन चौपाल रेलवे गुमती के पास बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर 25-30 मिनट तक फोन पर बात करता रहा। जब मैंने गाड़ी साइड में लगाने को कहा तो मुझसे उलझ गया। इसके बाद मारपीट हुई। घायल पिकअप चालक सोहन चौपाल नरुआर व बोलेरो चालक रामधनी सहनी समिया गांव का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।