LNMU PhD Interview Schedule Announced for 1738 Candidates After Summer Break पीएचडी में नामांकन के लिए 23 जून से होगा साक्षात्कार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU PhD Interview Schedule Announced for 1738 Candidates After Summer Break

पीएचडी में नामांकन के लिए 23 जून से होगा साक्षात्कार

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 से 28 जून तक आयोजित होगा। कुल 1738 अभ्यर्थियों के लिए कॉल लेटर 2 जून से डाउनलोड किया जा सकेगा। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
पीएचडी में नामांकन के लिए 23 जून से होगा साक्षात्कार

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार गर्मी की छुट्टियों के बाद आयोजित होगा। परीक्षा विभाग से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार साक्षात्कार का आयोजन 23 से 28 जून तक किया जाएगा। इसमें पीएटी उत्तीर्ण एवं पीएटी से छूट प्राप्त कुल एक हजार 738 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। अधिसूचना के अनुसार साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का कॉल लेटर दो जून से विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। विभिन्न विषयों के साक्षात्कार संबंधित पीजी विभागों में ही आयोजित होगा। अगर किसी विषय के साक्षात्कार स्थल में बदलाव होता है तो कॉल लेटर में इसका जिक्र रहेगा।

अभ्यर्थी साक्षात्कार से संबंधित विशेष जानकारी के लिए संबंधित विषय के पीजी विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि लनामिवि में पीएटी-2023 का आयोजन 20 अप्रैल को किया गया था। चार मई को इसका रिजल्ट जारी किया गया था। तब से पीएटी उत्तीर्ण एवं पीएटी से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के शेड्यूल का इंतजार था। इस संबंध में आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने गत 12 मई को खबर प्रकाशित कर ग्रीष्मावकाश के बाद साक्षात्कार के आयोजन की संभावना जतायी थी। विवि की ओर से जारी अधिसूचना ने इस पर मुहर लगा दी है। साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी होगी और विषय वार रिक्त सीटों के विरूद्ध अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाएगा। बता दें कि कुल 23 विषयों की 610 रिक्त सीटों के लिए कुल एक हजार 738 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र हैं। इनमें पीएटी से छूट प्राप्त 428 एवं पीएटी उत्तीर्ण एक हजार 310 अभ्यर्थी शामिल हैं। कॉमर्स में 13 सीटों के लिए 105, प्रबंधन में चार सीटों के लिए 32, एजुकेशन में 40 सीटों के लिए 150, म्यूजिक में 19 सीटों के लिए 22, अंग्रेजी में 70 सीटों के लिए 159, हिंदी में 50 सीटों के लिए 180, मैथिली में 25 सीटों के लिए 50, फिलॉसफी में 37 सीटों के लिए 20, संस्कृत में 18 सीटों के लिए 16 तथा उर्दू में 24 सीटों के लिए 20 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है। विज्ञान संकाय के बॉटनी में 16 सीटों के लिए 33, केमेस्ट्री में 61 सीटों के लिए 41, गणित में 22 सीटों के लिए 67, फिजिक्स में 15 सीटों के लिए 29, जूलॉजी में 38 सीटों के लिए 109, इकोनॉमिक्स में 28 सीटों के लिए 61, ज्योग्रॉफी में 18 सीटों के लिए 69 अभ्यर्थी, इतिहास में 14 सीटों के लिए 210, होम साइंस में नौ सीटों के लिए 22, पॉलिटिकल साइंस में 28 सीटों के लिए 169, साइकोलॉजी में 46 सीटों के लिए 119 तथा सोशियोलॉजी में 15 सीटों के लिए 55 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।