आत्महत्या करने मोबाइल टावर पर चढ़ा सनकी, 3 घंटे के बाद उतरा; घर वालों पर आरोपों की झड़ी
- सके माता-पिता की मौत हो चुकी है। परिवार और गांव वाले पागल कह कर उसके साथ मारपीट किया करते हैं, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। कहा कि लोग बहुत परेशान करते हैं।

बिहार के नालंदा के माहुरी गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की बात करने लगा । सूचना मिलते ही भीड़ जुट गई। ग्रामीणों और पुलिस ने करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। युवक सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव निवासी गोलू कुमार है। गनीमत रही कि युवक को सही समय पर बचा लिया गया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। टावर से उतारने के बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। परिजनों को जानकारी दे दी गयी है। उनके आने पर परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।
मारपीट किए जाने से हैं आहत
गोलू की माने तो उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। परिवार और गांव वाले पागल कह कर उसके साथ मारपीट किया करते हैं, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। कहा कि लोग बहुत परेशान करते हैं इसलिए मरना चाहता था। हालांकि लोगों के समझाने पर वह मान गया। पुलिस उसकी काउंसिलिंग कर रही है ताकि उसे मुख्य धारा में लाया जा सके।
रात में 15 किलोमीटर पैदल चला
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोली करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर माहुरी गांव पहुंचा और रात में ही मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सुबह होते ही जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद युवक को समझा बुझाकर उतारा गया।
इस मामले में नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। उसके परिवार और गांव वालों से भी संपर्क किया जा रहा है। आने के बाद उनके हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवक के इलाज के लिए सामाजिक सहयोग से प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।