Why father and son committed suicide together by jumping into river incident in Saharsa Bihar बाप-बेटे ने नदी में छलांग लगा एक साथ क्यों की आत्महत्या? बिहार के सहरसा में बड़ा कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Why father and son committed suicide together by jumping into river incident in Saharsa Bihar

बाप-बेटे ने नदी में छलांग लगा एक साथ क्यों की आत्महत्या? बिहार के सहरसा में बड़ा कांड

  • बुधवार की शाम मृतक अपने पुत्र के साथ घर से निकला था देर रात वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किया गया। गुरुवार को बेटे तो शुक्रवार को पिता का शव मिला।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 28 March 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
बाप-बेटे ने नदी में छलांग लगा एक साथ क्यों की आत्महत्या? बिहार के सहरसा में बड़ा कांड

बिहार के सहरसा में पिता और पुत्र ने एक साथ जान दे दी। जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार निवासी पिता और पुत्र द्वारा लगमा पुल के समीप तिलाबे नदी में कूद कर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुत्र का शव गुरुवार की दोपहर लगमा पुल के समीप से बरामद हुआ। वहीं पिता महेश गुप्ता का शव पुल से दक्षिण नवटोलिया बहियार के समीप शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ। शव बरामद होने की सूचना मिलते ही देखने वाले लोगों की भीड़ नदी किनारे जुट गए।

शव मिलने की सूचना सोनवर्षा राज थाना पुलिस को दिया गया जिसके बाद सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम में भेज दिया और अग्रतर कारवाई में जुट गए।

मृतक के भाई नरेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार की शाम मृतक अपने पुत्र के साथ घर से निकला था देर रात वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिवार के लोगों ने सगे संबंधियों के यहां भी तलाश की। गुरुवार की दोपहर मृतक के पुत्र गंगा कुमार का शव बरामद हुआ और शुक्रवार को उसके पिता का शव मिला जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में नरमुंड मिलने पर सनसनी, कहां है धर? 13 मार्च से गायब शख्स की हत्या

एक साथ पिता पुत्र नदी में क्यों कूद गए, इस गांव में चर्चा का बाजार गर्म है। हालांकि, किसी के पास इसका उत्तर भी नहीं है। स्थानीय लोगोंने ऐसा घातक कदम उठाने पर कुछ बताने से इनकार कर दिया।

सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। लेकिन हत्या या आत्महत्या सभी बिन्दु पर जांच किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी। घटना से मृतकों के परिवार के लोग सदमें में हैं। गांव में भी मातम का माहौल छा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में देवर का खूनी खेल, भाभी की जीभ काटा, चाकू गोद की हत्या; भतीजा जख्मी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।