Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress became active regarding Bihar elections After Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge visits Buxar Read full details

बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस; राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खरगे का बक्सर दौरा! पढ़ें पूरी डिटेल

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस तेजी से तैयारियों में जुट गई है। हाल ही में 20-25 दिनों के भीतर राहुल गांधी पटना के दौरे पर दो बार आ चुके हैं। और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक दिन के दौरे पर 22 फरवरी को बक्सर आ सकते हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस; राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खरगे का बक्सर दौरा! पढ़ें पूरी डिटेल

बिहार चुनाव को लेक कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव हो गई है। पहले लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 20 से 25 दिनों के भीतर दो बार पटना के दौरे पर आ चुके हैं। अब बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी 22 फरवरी को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ सकते हैं। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार वे बक्सर में पार्टी की ओर से आयोजित जय बापू-जय भीम- जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पार्टी अध्यक्ष के संभावित बिहार आगमन को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए कृष्णा अल्लवारू 20 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि 20 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लवारू पहली बार बिहार आयेंगे। वे तीन दिनों तक बिहार में प्रवास करेंगे।

ये भी पढ़ें:कितना फिट बैठेगा बिहार में कृष्णा अल्लावरू पर कांग्रेस का दांव? क्या है चुनौती?
ये भी पढ़ें:कृष्णा अल्लावरु बने बिहार कांग्रेस के प्रभारी, चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल

आपको बता दें इससे पहले जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना दौरे पर आए थे, तो बिहार की जातीय जनगणना को फेक और लोगों को बेवकूफ बनाने वाला बताया था। साथ ही आरजेडी चीफ लालू यादव से मिलने उनके आवास भी गए थे। इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे थे। ये मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही थी क्योंकि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच पिछले दिनों काफी तल्खियां बढ़ी रहीं थी।

ये भी पढ़ें:बिहार का अपमान कर रहे हैं राहुल; जाति सर्वेक्षण पर सवाल से भड़के सम्राट चौधरी

लालू ने ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाने की वकालत की तो तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन को सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित रहने की बात कही थी। इस मुलाकात के जरिए इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक बताने की कोशिश की गई थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें