Hindi Newsबिहार न्यूज़Krishna Allavaru appointed as Bihar Congress in charge major reshuffle before assembly elections

कृष्णा अल्लावरु बने बिहार कांग्रेस के प्रभारी, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रभारी बदल दिया है। कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। वह मोहन प्रकाश की जगह लेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 14 Feb 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
कृष्णा अल्लावरु बने बिहार कांग्रेस के प्रभारी, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस ने युवा चेहरे कृष्णा अल्लावरु को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। अल्लावरु अभी यूथ कांग्रेस के प्रभारी हैं और राहुल गांधी के करीबियों में उनकी गिनती होती है। मूलरूप से कर्नाटक से आने वाले अल्लावरू बिहार कांग्रेस के मौजूदा प्रभारी मोहन प्रकाश की जगह लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को इस संबंध में पत्र जारी किया।

मोहन प्रकाश एक साल से अधिक समय तक बिहार कांग्रेस के प्रभारी रहे। उन्हीं के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव हुआ और पार्टी बिहार में एक से तीन सीटें जीतने में कामयाब रही। अब कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु पर दांव आजमाया है। उनकी गिनती बेहतर रणनीतिकार में होती है। उनकी सांगठनिक क्षमता भी कुशल मानी जाती है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी के मद्देनजर अल्लावरू को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

झारखंड समेत इन राज्यों के प्रभारी भी बदले गए

कांग्रेस ने बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी प्रभारी बदले हैं। पड़ोसी राज्य झारखंड में के राजू को प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, सैयद नासिर हुसैन को महासचिव बनाकर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, गिरिश चोडनकर को तमिलनाडु एवं पुदुचेरी, अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें