Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul Gandhi is insulting Bihar Samrat Choudhary enraged by question on caste survey of Bihar

बिहार का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी; बिहार के जाति सर्वेक्षण पर सवाल से भड़के सम्राट चौधरी

बिहार के जातीय सर्वेक्षण पर लगातार सवाल उठाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हमला बोला है। उन्होने कहा राहुल गांधी बिहार का अपमान कर रहे हैं। संविधान की फर्जी कॉपी लेकर घूमने से संविधान की रक्षा नहीं होती।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
बिहार का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी; बिहार के जाति सर्वेक्षण पर सवाल से भड़के सम्राट चौधरी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार के जातीय सर्वेक्षण पर सवाल उठाने और उसे फर्जी के बताने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जोरदार हमला किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा बिहार विधान मंडल में पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव के अनुसार जो जातीय सर्वेक्षण हुआ, उस पर सवाल उठा कर राहुल गांधी बिहार का अपमान कर रहे हैं। संविधान की फर्जी कॉपी लेकर घूमने से संविधान की रक्षा नहीं होती।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कांग्रेस ने अपने 60 साल के राज में जातीय जनगणना क्यों नहीं करायी? उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के जातीय सर्वेक्षण पर टिप्पणी करने से पहले बताना चाहिए कि कर्नाटक सरकार ने 2016 में 160 करोड़ खर्च कर जो जातीय जनगणना कराई, वो 8 साल बाद भी जारी क्यों नहीं हुई? कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में कब जातीय जनगणना करायेगी?

ये भी पढ़ें:डेढ़ घंटे के भाषण में पीएम जातीय गणना पर कुछ नहीं बोले; मोदी सरकार पर बरसे राहुल
ये भी पढ़ें:कहता रह गया मैं बेटा हूं;जगलाल जयंती पर बेटे को ही नहीं मिली राहुल के मंच पर जगह

आपको बता दें आज फिर स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की 24वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में बिहार की जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम देश में जातीय जनगणना कराएंगे। यह जनगणना बिहार की तरह नहीं बल्कि तेलंगाना की तरह होगी। जनगणना कराने का मतलब केवल लोगों की संख्या जानना नहीं बल्कि उनको सक्रिय भागीदारी दिलानी है। इससे पहले 18 जनवरी को भी बिहार दौरे के दौरान राहुल ने बिहार की जातीय जनगणना को फेक बताया था।

जातीय जनगणना का क-ख-ग नहीं जानते राहुल: मंगल पांडेय

वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने भी राहुल गांधी को घेरा है। उन्होने कहा कांग्रेस का इतिहास दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा तथा आरक्षण विरोधी रहा है। दलितों पर घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले अमेरिका में दलितों, पिछड़ों के आरक्षण को खत्म कर देने का बयान दिया था। पटना आकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जातीय उन्माद पैदा कर समाज के माहौल को अशांत करना चाहते है। राहुल गांधी राज्य में हुए जातीय जनगणना का क-ख-ग भी नहीं जानते। बुधवार को जारी बयान में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांगेस का दलितों के कोटे से चार प्रतिशत आरक्षण की कटौती कर अल्पसंख्यकों को देने के मंसूबे का पर्दाफास हो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें