Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar will give 304 crore for development of araria during pragati yatra

रोबोटिक्स लैब से लेकर भवन तक,CM नीतीश की प्रगति यात्रा में अररिया को 304 करोड़ की सौगात

  • इसके बाद वे रानीगज के ही छतियौना पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल, नली-गली आदि योजनाओं स्थलीय जायजा लेंगे। यहां वे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत लाभुकों का आच्छादन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 22 Jan 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
रोबोटिक्स लैब से लेकर भवन तक,CM नीतीश की प्रगति यात्रा में अररिया को 304 करोड़ की सौगात

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा पर हैं। इस कड़ी में वो अब अररिया पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जिले को 304 करोड़ 65 लाख की सौगात देंगे। इस दौरान 159.15 करोड़ की कुल 404 योजनाओं का उद्घाटन तो 145.50 करोड़ की 45 योजनाओं का आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री जिले में कुल 448 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री अररिया में साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। छह जगहों पर हेलीपैड तैयार किया गया है। इस दौरान वे हवाई व सड़क मार्ग से चार स्थानों क्रमश: हांसा, छतियौना, सुन्दरनाथ धाम और मैनापुर का भ्रमण करेंगे। कई जगहों पर विकास योजनाओं को धरातल पर देखेंगे। कई योजनाओं की घोषणा भी करेंगे।

बुधवार सुबह 11 बजे रानीगंज के हांसा स्थित हेलीपैथ पर सीएम का हैलीकाप्टर उतरेगा। यहां से उनका कार्यक्रम शुरू होगा। जल जीवन हरियाली अंतर्गत हांसा के बलुआ तालाब का निरीक्षण करेंगे। फिर विकास कार्यों से संबंधित स्टॉल का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे प्लस टू राजकीय रामानुग्रह उवि हांसा में खेल मैदान, नेचर क्लास रूम और रोबोटिक्स लैब का जायजा लेंगे। फिर उनका एचडब्लूसी सहित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन होगा। हांसा में ही मुख्यमंत्री कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री रामनुग्रह उच्च विद्यालय में एक एचडब्लूसी भवन का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें:क्यों नाराज हैं 102 एम्बुलेंस चालक, अब गर्दनीबाग में धरने का ऐलान; मरीजों पर आफत
ये भी पढ़ें:पहले एक्स पर अभियान, अब आंदोलन का बनाया प्लान; गुस्से में क्यों हैं शिक्षक

इसके बाद वे रानीगज के ही छतियौना पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल, नली-गली आदि योजनाओं स्थलीय जायजा लेंगे। यहां वे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत लाभुकों का आच्छादन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे वायु मार्ग से कुर्साकांटा प्रखंड के सुन्दरनाथ धाम पहुंचेंगे।

यहां पर्यटन के विकास के लिए प्रस्तावित योजना का अवलोकन/ घोषणा करेंगे। फिर मुख्यमंत्री सदर प्रखंड के मैनापुर में प्रस्तावित अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी के प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण व घोषणा करेंगे। शाम 2.45-3.30 बजे तक समाहरणालय स्थित परमान सभागार में अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक राजबल्लभ की अपील पर HC सुनवाई को तैयार, प केस में काट रहे उम्रकैद
ये भी पढ़ें:100 करोड़ की ठगी, रूस से कनेक्शन और तौसीफ की तलाश; पटना में मुंबई पुलिस की रेड

हांसा पंचायत में बनी बिहार की पहली रोबोटिक्स लैब , हायर टेक्नोलॉजी की सुविधा

ऐसी संभावना है कि जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिले। चूंकि मेडिकल कॉलेज के लिए रामपुर कोदरकट्टी में जमीन देखने की बात भी सामने आ रही थी। लेकिन हांसा पंचायत में बने रोबोटिक्स लैब बिहार के किसी सरकारी विद्यालय का पहला रोबोटिक्स लैब होगा। इस लैब में यहां के बच्चे अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में दी जा रही हायर टेक्नोलॉजी को पढ़ेंगे। इस रोबोटिक्स लेब में (स्टीम) साइंस टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स की पढ़ाई होगी।

स्टीम के कोफाउंडर अयांश मलहोत्रा ने बताया कि इस लेब में थ्री डी मिशनरी के तहत बच्चों को जानकारी दी जायेगी। इनमें रोबोट कैसे बनता है वह कैसे काम करता है। इनके अलावे (एआई) आर्टिफिशियल इंटिलेजेंट के तहत रोबोटिक कार, टेस्ला जैसे कार को बनाने की ट्रेनिंग दी जायेगी। इस टेक्नोलॉजी को थ्री डी प्रिंटर से प्रिंट कर बच्चों को रोबोटिक जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस तरह की टेक्नोलॉजी की पढ़ाई अबतक अमेरिका और यूरोप के देशों में होती थी।

ये भी पढ़ें:दही गोप हत्याकांड का मास्टरमाइंड राहुल जेनरेटर, हत्या की वजह का भी खुलासा
अगला लेखऐप पर पढ़ें