Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan worried over threats being received by Pappu Yadav Said Investigating agencies should take action

पप्पू यादव को मिल रहीं धमकियों पर चिराग पासवान चिंतित; बोले- जांच एजेंसियां लें एक्शन

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिस पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चिंता जाहिर की है। उन्होने कहा कि जांच एजेंसियों को इस पर तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।

sandeep हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 1 Dec 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगातार लॉरेंस बिश्वोई गैंग से मिल रहीं जान से मारने की धमकियों पर लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने चिंता जाहिर की है। चिराग ने कहा कि जांच एजेंसियों को इस पर तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। पप्पू यादव को धमकी मिलना चिंता का विषय है। सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। चिराग ने कहा कि हर जन प्रतिनिधि की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को भागलपुर के सबौर स्थित हाई स्कूल में आयोजित नव संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

आपको बता दें सांसद पप्पू यादव को शुक्रवार की रात एक बार फिर से लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी मिली थी।सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि धमकी पाकिस्तान के नंबर से दी गई। भेजने वाले ने लिखा है कि आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथी की तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे। तुझे हैप्पी बर्थ डे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन्जॉय योर लास्ट डे। यह धमकी सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 'बड़ा भाई' कांग्रेस,2025 में हमारी सरकार; तेजस्वी को चिढ़ाने लगे पप्पू

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को ध्वस्त करने वाले बयान के बाद से पप्पू यादव को वाट्सएप कॉल, मैसेज एवं वॉयस मैसेज के जरिये अब तक दर्जनों धमकियां मिल चुकी हैं। एक मामले में आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार भी किया है। उसके पास से धमकी देने में प्रयुक्त दुबई का सिम कार्ड एवं मोबाइल सेट बरामद किया गया था। दो अन्य विदेशी नम्बरों का भी पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस का दावा है इन दोनों विदेशी नम्बरों का प्रयोग भारत से ही किया गया है। इसके जल्द खुलासे की संभावना जतायी जा रहा है। इस संबंध में एसपी पूर्णिया कार्तिकेय के शर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। जिस नम्बर से मैसेज भेजा गया है, उसकी जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें