ग्रामीणों को डराने के लिए कट्टा लहराता युवक गिरफ्तार
बनियापुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो देसी कट्टा लहरा रहा था। गिरफ्तार युवक कुमुद कुमार गुप्ता है, जबकि उसका साथी रंजीत सिंह भागने में सफल रहा। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों युवक गांव में...

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। ग्रामीणों को डराने के लिए देसी कट्टा लहरा रहे एक युवक को बनियापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के हुरहरा खुर्द गांव निवासी आठइस वर्षीय कुमुद कुमार गुप्ता बताया जाता है। वहीं, फरार युवक की पहचान उसी गांव के तीस वर्षीय रंजीत सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया है कि बीती रात दस बजे गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि गांव में दो युवक कट्टा लेकर घूम रहे हैं।
दोनों आम लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस पहुंची थी तब दोनों युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने एक को पकड़ लिया । दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है। बेटी की शादी दूसरी जगह नहीं करने के लिए धमकाया दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने युवती के परिजन को पुत्री के शादी दूसरी जगह नहीं करने की हिदायत देते हुए धमकाया है। युवक ने युवती के परिजनों के मोबाइल नंबर पर फोन कर बोला कि अपनी बेटी की शादी मेरे से करानी होगी। जानकारी के अनुसार युवती की शादी दूसरी जगह ठीक हो जाने से युवक बौखला गया ओर परिजनों को बार बार मोबाइल पर धमकी देने लगा। इस संबंध में युवती के पिता ने उक्त युवक व उसके पिता को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में युवक पर मोबाइल नंबर पर अश्लील फोटो भेजने का भी आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। किशोरी को बहला फुसला कर भगाया,केस दर्ज दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को कुछ लोगों ने बहला-फुसला कर भगा लिया। इस संबंध में किशोरी के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में किशोरी के पिता ने कहा है कि उसके यहां शादी समारोह था।घर के सभी लोग उसी में लगे थे। इसी बीच उसकी पुत्री अचानक लापता हो गई। देर रात जब उसकी खोजबीन की गई तो वह घर पर नहीं मिली। छानबीन के बाद पता चला कि उसके यहां शादी में आए कुछ रिश्तेदारों ने ही एक साजिश के तहत उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगाया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। बालू ओवरलोडिंग में 10 ट्रैक्टर व एक ट्रक पकड़ा गया छपरा। जिले के नगरा, डोरीगंज व इसुआपुर में खनन विभाग व संबंधित थाना ने अभियान चलाकर 10 ट्रैक्टर व एक ट्रक को बालू ओवरलोडिंग में जब्त किया है। खान निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी है। पकड़े गए इन वाहनों से लगभग 20 लाख रुपए दंड अधिरोपित की राशि वसूल की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसुआपुर में छह, नगरा में चार और डोरीगंज में एक ट्रंक को पकड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।