सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
फोटो- 4- जलालपुर के हरपुर किशुनपुर में रविवार को मृत युवक के शव आने पर जुटे ग्रामीण रात पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मृत युवक हरपुर किशुनपुर गांव के भुअर साईं का 22 वर्षीय पुत्र अमीर साईं...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के छपरा मलमलिया पथ पर धरान बाजार के पास सात मई को एक ट्रक के धक्के से घायल बाइक सवार युवक की मौत शनिवार की रात पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मृत युवक हरपुर किशुनपुर गांव के भुअर साईं का 22 वर्षीय पुत्र अमीर साईं बताया गया है। रविवार की सुबह उसका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक अविवाहित था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए कुछ देर के लिए सड़क पर टायर जला कर एनएच 331 को जाम कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक व मुफस्सिल थाना क्षेत्र सुजान टोला के शंकर साह का पुत्र रमेश साह को गिरफ्तार कर आठ मई को जेल भेज दिया है साथ लगाएं बाइक के धक्के से मजदूर की मौत ,परिजनो में कोहराम फोटो- 9 तरैया के शहनेवाजपुर में सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत को ले रोते-बिलखते परिजन तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शहनेवाजपुर गांव स्थित एसएच 73 मुख्य सड़क बाइक से धक्का लगने से मजदूर की मौत हो गई । मृतक 50 वर्षीय दशरथ राम बताया जाता है। घटना में गंभीर रूप से घायल दशरथ राम को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। उक्त व्यक्ति अपने पोता के बुखार की दवा खरीदने जा रहा था कि सड़क पर उक्त घटना घटी। मजदूर अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था। बहू मिन्ता देवी, पुत्र सुबोध राम, सुभाष राम का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,राजद नेता राजू रंजन यादव,बीडीसी प्रतिनिधि ठाकुर विनोद राय,पूर्व बीडीसी मनोज राय पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।