चोरी के सामान के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार
जनता बाजार पुलिस ने चोरी के सामान के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में प्रिंस कुमार, आकाश कुमार, राजन साह, संदीप सोनी, श्याम कुमार, मकनू कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने...

लहलादपुर,एक संवाददाता। जनता बाजार पुलिस ने चोरी के सामान साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवटोला का प्रिंस कुमार, भटवलिया गांव का आकाश कुमार, दयालपुर गांव का राजन साह, जनता बाजार का संदीप सोनी, लहलादपुर गांव का श्याम कुमार, मकनू कुमार और सोनू कुमार शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का प्रिंटर, इंवर्टर, बैट्री आदि बरामद किया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जनता बाजार थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि दस अप्रैल की रात्रि में जनता बाजार के पुरानी थाना रोड स्थित एक सीएसपी में चोरी की घटना हुई थी। सीएसपी संचालक के आवेदन के आधार पर पुलिस ने महज अड़तालीस घंटे के भीतर चोरी में शामिल सभी अभियुक्तों को सामान संग गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों का संगठित गिरोह है। बंद घरों और दुकानों में चोरी की घटना को इस गिरोह द्वारा अंजाम दिया जाता है। एलपीजी गैस गोदाम का दरवाजा तोड़ तीस सिलेंडर की चोरी दरियापुर। दरिहरा चतुर्भुज स्थित अन्वी इंडियन ग्रामीण गैस वितरण एलपीजी गैस एजेंसी के गोदाम का दरवाजा तोड़ कर चोरों ने भरा हुआ 30 सिलेंडर चुरा लिया। इस संबंध में एजेंसी संचालक मिथलेश कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि देर शाम में वे अपनी एजेंसी व गोदाम को बंद कर अपने घर बेलहर चले आए। सुबह में जब एजेंसी पर पहुंचे तो देखे कि गोदाम का दरवाजा टूटा हुआ है। जब उन्होंने सिलेंडर की गिनती की तो उसमें से गैस भरा हुआ 30 सिलेंडर गायब था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।