Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराFlood Threat Escalates in Saran as Ganga River Levels Surge

कई पंचायतों के नये इलाकों के घरों में घुसा पानी

सारण में गंगा और सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है। बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों की स्थिति खराब है। प्रशासन ने बचाव दल और नावें तैनात की हैं। किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 19 Sep 2024 04:11 PM
share Share

प्रभावित इलाकों में नाव व बचाव दल किये गये तैनात डोरीगंज। एक संवाददाता सारण में गंगा व सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है । प्रत्येक घंटे दो सेंटीमीटर की बढोतरी जारी है जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। गुरुवार को धीरे-धीरे नये इलाकों में भी पानी का प्रवेश हो गया है।जिससे सड़कों और घरों , दुकानो में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सदर के कोट्वापट्टी रामपुर , रायपुर बिंदगावा, बड़हारा महाजी, चिरांद,भैरोपुर निजात, डुमरी , मुसेपुर के सभी गांव व गड़खा प्रखंड के मौजमपुर, नरांव, वहीं दिघवारा प्रखंड की झौंवा पंचायत के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में नावों व बचाव दल को तैनात किया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। वहीं एकाएक आई बाढ़ से मवेशियों के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी सदर बिनोद आनंद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे फिलहाल 20 नावें चल रही हैं। अन्य राहत कार्य की व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय जल आयोग चिरांद के सुनील राम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 100 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं वर्तमान में प्रत्येक घंटे दो सेंटीमीटर की वृद्धि जारी है। किसानों की फसलें डूबीं, सब्जियां भी हुईं बर्बाद पुल बना रही कंपनी के कैंप में पानी घुसा, निर्माण बंद दिघवारा, निसं। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद किसानों की खेत में लगीं सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है। वहीं सब्जियां भी डूब कर बर्बाद हो गयी हैं। पशुपालक चारे के लिए भटक रहे हैं। बढ़ते जलस्तर के बीच गंगा नदी के कई तटबंधों पर भारी दबाव बना हुआ है। प्रखंड की बरुआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मिल्की का स्कूल परिसर बाढ़ के पानी से डूब चुका है जिसके कारण इस विद्यालय का पठन पाठन बंद हो गया। वहीं रामपुर आमी पंचायत के गंगा किनारे बसे निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। गंगा पार स्थित अकिलपुर पंचायत के सभी निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है जिसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां कई एकड़ में लगी सब्जी की फसल पानी में डूब चुकी है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना कर रहा है । अंचलाधिकारी मिठु प्रसाद ने अकिलपुर पंचायत का दौरा किया व वहां के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दिघवारा नगर पंचायत के गंगा किनारे बसे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भर चुका है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच दिघवारा- शेरपुर सिक्स लेन पुल का निर्माण कर रही एसपी सिंगला कंपनी के कैंप मैं पानी पूरी तरह भर गया है जिससे पुल निर्माण का काम ठप हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें