कोपा में फर्जी डीटीओ गिरोह का भंडाफोड़
ड़ी का सांकेतिक फोटो दें कोपा। राष्ट्रीय राज्य मार्ग एन एच 531 छपरा- सीवान मेन रोड पर कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला मंदिर के समीप कथित तौर पर एक सेना का जवान अपने तीन साथियों के साथ फर्जी डीटीओ बनकर...

कोपा। राष्ट्रीय राज्य मार्ग एन एच 531 छपरा- सीवान मेन रोड पर कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला मंदिर के समीप कथित तौर पर एक सेना का जवान अपने तीन साथियों के साथ फर्जी डीटीओ बनकर ट्रक चालकों से वसूली कर रहा था। इस दौरान डराने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की गई जिसमें ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। इस मामले में ट्रक चालक व कोपा थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव निवासी लालमोहर राय के पुत्र मनु कुमार ने कोपा थाने में काण्ड संख्या-72/25 प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें तीन को अभियुक्त बनाया गया है। जानकारी के अनुसार छपरा से सीवान की तरफ बालू लेकर जा रहे एक ट्रक को कोपा थाने के नयका बाजार व बलडिहां गांव के बीच काले रंग की स्कोर्पियो पर सवार तीन युवकों ने रोक कर चालान की मांग की। युवकों ने चालक को धमकाया कि डीटीओ साहब से दिखा लो। इस बात पर ट्रक चालक ने बोला कि आप नम्बर से चेक कर लीजिए तब तक फर्जी डीटीओ ने ट्रक को कोपा थाना लेकर चलने की बात कही। जब चालक ट्रक को कोपा थाना ले जाने लगा तो स्कोर्पियो से पीछा कर चालक के पैकेट से 19300 रुपया छीन लिये। साथ ही दो मोबाइल भी छीन लिया। चालक ने कोपा थाने में आकर आपबीती सुनाई । इस बीच स्कॉर्पियो सवार युवक फोर लेन पर ट्रक चालकों से वसूली कर रहे थे। उस काले रंग की स्कॉर्पियो पर नम्बर अंकित नहीं था। कोपा पुलिस तीनों को फोरलेन से पकड़ कर थाने लाई व चालक से पहचान करायी।उनके पास से दो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। इस बीच एक युवक भागने में सफल रहा। ट्रक चालक नवादा मठिया गांव निवासी मनु कुमार के बयान पर कोपा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें तीनों आरोपी कोपा थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। लूटकांड का मास्टर माइंड बलडिहां गांव का आर्मी जवान ओमप्रकाश कुमार यादव, शेखपुरा गांव का अमित कुमार यादव, अनवल गांव का मुन्ना कुमार चौधरी बताया जाता है। कोपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त की गई स्कॉपियो व लूटी गई मोबाइल बरामद की है। दो युवक मुन्ना कुमार चौधरी व अमित कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मास्टर माइंड आर्मी जवान ओमप्रकाश कुमार यादव फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।