Emergency Helpline 112 and Women s Rights Seminar Held at JP University महिला सुरक्षा व मानवाधिकार पर सेमिनार आयोजित, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsEmergency Helpline 112 and Women s Rights Seminar Held at JP University

महिला सुरक्षा व मानवाधिकार पर सेमिनार आयोजित

न फ़ोटो- 5 प्रकाश बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चेतन छपरा बनियापुर में आपातकाल नंबर 112 और महिला - मानवाधिकार विषयक एक दिवसीय सेमिनार में शामिल अतिथि,वक्ता व प्रशिक्षु पेज छह छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 16 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
महिला सुरक्षा व मानवाधिकार पर सेमिनार आयोजित

छात्र-छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन 112 और महिला अधिकारों की दी गई जानकारी जेपीयू के निर्देश पर प्रकाश बीएड कॉलेज बनियापुर में आयोजन छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से सम्बद्ध प्रकाश बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चेतन छपरा बनियापुर में आपातकाल नंबर 112 और महिला - मानवाधिकार विषयक एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राध्यापकों को आपातकालीन स्थितियों में सही जानकारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए तैयार करना था। सेमिनार में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वक्ताओं ने आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 112 के प्रयोग की प्रक्रिया, पीड़ित वंचित महिलाओं के अधिकार और उनके संरक्षण के कानूनी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम

की अध्यक्षता प्रबंध प्राचार्य डॉ. रामनाथ सिंह ने की। निदेशक इंजीनियर तरुण प्रकाश, प्राचार्य डॉ. सलीसा कुमार सिंह और अन्य प्राध्यापक- डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. अमरजीत कुमार, प्रो. प्रवीण कुमार गिरि, प्रो. मनीष मधुप, प्रो. नाहिद नूर, प्रो. सुबोध कुमार-ने अपने विचार साझा किए। मौके पर प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार लेखों में से चयनित प्रतिभागियों- आकांक्षा कुमारी, रूपा कुमारी, ज्योति कुमारी, आरुषि कुमारी, सीमा कुमारी, आँचल कुमारी, प्रेमा कुमारी, खुशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुधा कुमारी, नाजमा निशा, निशा कुमारी, सखी कुमारी और धीरेन्द्र कुमार-को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन जेपी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सर्टिफिकेट कोर्स "मानवाधिकार" के तहत किया गया, जिसकी अगुवाई महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. निरंजन कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रवीण कुमार गिरी ने किया। माध्यमिक शिक्षक संघ ने 24 को होने वाले धरना-प्रदर्शन का दिया समर्थन छपरा, एक संवाददाता। शिक्षक समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 24 को धरना- प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षक संघ के इस आह्वान का स्वागत किया है और इसको सफल बनाने के लिए अपना समर्थन भी दिया है।सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव दिनेश कुमार सिंह व सारण जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पिछले दिनों शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यह निर्णय लिया था। इसको लेकर संघ की ओर से पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान करने की मांग की गई थी। इधर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि जिले के विशिष्ट शिक्षकों का महीनों से वेतन लंबित है। अभी तक सक्षमता पास बहुत से शिक्षक -शिक्षिकाओं का ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया, एचआरएमएस की प्रक्रिया, नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान, ईपीएफ खाते में वेतन कटौती के बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं किया गया। महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता के लिये शिक्षक नेता ने उठाई आवाज छपरा, एक संवाददाता। सारण जिले के टीआरई-01 और टीआरई-02 शिक्षकों को अब तक वार्षिक वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता (डीए) और मकान किराया भत्ता (एचआरए) का लाभ नहीं मिल पाया है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर शिक्षक नेता मनोज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मनोज कुमार ने बताया कि टीआरई-01 शिक्षकों को पहला वार्षिक वेतन वृद्धि लाभ जुलाई 2024 में ही मिल जाना चाहिए था, जबकि अगला वेतन वृद्धि लाभ जुलाई 2025 में लगने वाला है। इसके बावजूद, आज तक इन शिक्षकों को वेतन वृद्धि के अनुसार एक भी माह का भुगतान नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।