मॉडल बस स्टैंड के निर्माण को मिली हरी झंडी
बिहार के सारण में नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए डीएम ने हरी झंडी दे दी है। इस पर 19.72 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसमें गेस्ट हाउस, मार्केट, डॉरमेट्री रूम और...

छपरा, एक संवाददाता। बिहार के सारण बस स्टैंड मॉडल बनाने को लेकर शुक्रवार को डीएम ने हरी झंडी दे दी। इस बस स्टैंड पर 19.करोड़ 72 लाख 17 हजार 498 रुपए खर्च किए जाएंगे। डीएम अमन समीर की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद के समाचार पत्रों में निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को निविदा प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा। पूर्व में डीएम के निर्देश पर जिप के टेक्निकल अफसरों ने इसकी डीपीआर तैयार कर लिया था। यह स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इस स्टैंड से अंतराज्यीय, राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय बसें खुलेंगी। यह बस स्टैंड डीआरसीसी के बगल में साढ़े चार एकड़ भूमि में बनेगा ।
विंदटोलिया खैरा रोड में निर्माण होने वाले उक्त बस स्टैंड के लिए पहले भूमि चिन्हित की गई। उसके बाद सदर सीओ कुमारी आंचल ने एनओसी दिया। लगभग 4:30 एकड़ में निर्माण होने वाले उक्त बस स्टैंड में सभी तरह की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी। मालूम हो कि जिला परिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी प्रियंका रानी के कार्यकाल में ही बस स्टैंड की भूमि चिन्हित कर कारवाई शुरू कर दी गयी थी। भूमि को कई बार जिप के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार, सहायक अभियंता डीएन दता समेत कई टेक्निकल आफिसरों ने जायजा लेकर अपनी सहमति भी प्रदान कर दी थी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिला मुख्यालय को अपना बस स्टैंड नहीं रहने के कारण शहर और यहां की सड़कों पर आये दिन जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही थी। पूर्व में जिप के अभियंता पिछले कई वर्षों से स्टैंड की भूमि की तलाश कर रहे थे लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण स्टैंड का निर्माण वर्षों से अधर में लटका रहा लेकिन अब सारण को नया बस स्टैंड मिलने से लोगों को उम्मीद जग गई है। बस स्टैंड परिसर में बनेंगे दो मंजिला गेस्ट हाउस इस नए बस स्टैंड में दो मंजिला गेस्ट हाउस बनाने का भी प्रावधान है। छोटा मार्केट भी बनेगा जहां यात्री अपनी जरूरत की सामग्री की खरीद कर सके। द्वितीय तल पर पुरुष व महिलाओं के लिए डॉरमेट्री रूम बनाए जाएंगे जहां बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था रहेगी। प्रथम तल पर छोटे बच्चों को दूध पिलाने के लिए फीडिंग रूम रहेगा। मुख्य द्वार पर बुकिंग काउंटर, व परिसर में टॉयलेट बनाए जाएंगे। टेंपो, कार के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। मुख्य द्वार पर बुकिंग काउंटर व परिसर में टॉयलेट बनाए जाएंगे। टेंपो, कार के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।