पटना में फिटजी के निदेशक पर धोखाधड़ी का केस, फीस लेकर पढ़ाई बंद करने का आरोप; बैंक खाते सीज
- थाने में फिटजी के निदेशक डीके गोयल, CFO मनीष आनंद, सेंटर हेड राजीव बब्बर और आर के ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
देश के एक नामी कोचिंग संस्थान पर छात्रों से धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में FIITJEE Coaching Centre पर आरोप लगा है कि उसने छात्रों से पैसे लेने के बाद अपने सेंटर बंद कर दिेए हैं। यह पूरा मामला अब थाने में पहुंच चुका है। कोचिंग संस्थान के निदेशक पर केस भी दर्ज किया गया है। आरोप है कि फिटजी संस्थान ने कई छात्रों से लाखों रुपये की फीस वसूली और फिर पटना के विभिन्न कोचिंग केंद्रों में पढ़ाई बंद हो गई है। इसे लेकर नाराज छात्रों ने पटना के कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
थाने में फिटजी के निदेशक डीके गोयल, CFO मनीष आनंद, सेंटर हेड राजीव बब्बर और आर के ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि फिटजी कोचिंग संस्थान के करीब 20 बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य बैंक खातों को भी सीज कराने में पुलिस जुटी हुई है।
कोतवाली थाने के डीएसपी कुष्ण मुरारी ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'अप्रैल महीने में शुरू होने वाले एक कोर्स को लेकर कुछ छात्रों ने एडमिशन करवाया और उसका पूरा पैसा भी पेमेंट कर दिया था। इसी को लेकर आरोप लगाया गया कि पटना में जो फिटजी के सेंटर हैं उन सभी सेंटरों को बंद कर लोग भाग रहे हैं। हमने उनसे पूछा कि आपको कैसे जानकारी मिली कि वो सेंटर बंद कर यहां से जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि उनके शिक्षकों ने उन्हें यह बात बताई है। टीचर भी यहां छोड़ कर दूसरे कोचिंग संस्थानों में ज्वाइन कर रहे हैं।'