Hindi Newsबिहार न्यूज़Car going to Kumbh Mela collides with dumper in Buxar Bihar 2 devotees of Kishanganj killed 4 injured

कुंभ मेला जा रही कार बक्सर में डंफर से भिड़ी, किशनगंज के 2 श्रद्धालुओं की मौत; 4 जख्मी

  • कार सवार सभी लोग किशनगंज से फोरलेन के रास्ते प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे, तभी रात में चालक के संतुलन खोने से यह हादसा हो गया। दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार जख्मी हो गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ मेला जा रही कार बक्सर में डंफर से भिड़ी, किशनगंज के 2 श्रद्धालुओं की मौत; 4 जख्मी

बिहार के बक्सर में महाकुंभ जा रहे दो श्रद्धालुओं की कार डंफर की भिड़ंत में मौत हो गई वहीं कार में सवार चार लोग जख्मी हो गए। गाड़ी में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे। हादसा पटना-बक्सर फोरलेन पर कठार खुर्द गांव के समीप गुरूवार की मध्य रात्रि जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े डंफर से टकरा गई। मृतकों की पहचान किशनगंज निवासी फूलेश्वरी देवी (52 वर्ष) एवं शत्रुधन राजभर (35 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे में जख्मी चार अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग किशनगंज से फोरलेन के रास्ते प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे, तभी रात में चालक के संतुलन खोने से यह हादसा हो गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर जरूरी कार्रवाई में जुट गई है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार श्रद्धालुओं के परिजन पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से उनकी सहायता की जा रही है। पुलिस भी अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे ऑटो को बेकाबू ट्रक ने ठोका, महिला श्रद्धालु की मौत; 5 घायल

इधर बताया जाता है कि सासाराम में भी एक ट्रक से टकराने के बाद एक औटो पलट गई जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई तो पांच लोग घायल हो गए।महाकुंभ में स्नान करके लौटे श्रद्धालु सासासाम रेलवे स्टेशन से सुबह टेंपो पकड़कर सभी श्रद्धालु बड़हरी जा रहे थे। डुमरा गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी । इस घटना में टेंपो गहरे खाई में पलट गया । जिससे पुरहरा निवासी रविंद्र कुमार तांती की पत्नी 30 वर्षीय कविता देवी की मौत हो गई । टेंपो में सवार उसी गांव के यात्री उपेंद्र कुमार तांती ,विजेंद्र कुमार तांती , बिगन तांती,कृष्ण कुमार ताती तथा रविंद्र कुमार तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में काफी मदद की।

ये भी पढ़ें:कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओ की ऑटो हादसे की शिकार, 3 की मौत; मां-बेटी घायल
अगला लेखऐप पर पढ़ें