Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncontrolled truck hits auto returning from Mahakumbh female devotee dies five injured accident in Sasaram Bihar

महाकुंभ से लौट रहे ऑटो को बेकाबू ट्रक ने ठोका, महिला श्रद्धालु की मौत; पांच जख्मी

  • सासाराम रेलवे स्टेशन से सुबह टेंपो पकड़कर सभी श्रद्धालु बड़हरी जा रहे थे। डुमरा गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी । इस घटना में टेंपो गहरे खाई में पलट गया । जिससे पुरहरा निवासी रविंद्र कुमार तांती की पत्नी 30 वर्षीय कविता देवी की मौत हो गई ।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सासारामFri, 14 Feb 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे ऑटो को बेकाबू ट्रक ने ठोका, महिला श्रद्धालु की मौत; पांच जख्मी

प्रयागराज महाकुंभ में बिहार समेत देश भर से श्रद्धालु स्नान के लिए जा रहे हैं और बार बार हादसे भी हो रहे हैं। इन दुर्घटनाओं में श्रद्धालुओं की मौत भी हो रही है। ताजा मामला सासाराम से है जहां एक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं पांच अन्य जख्मी हो गए। सासाराम चौसा पथ पर शुक्रवार की सुबह डुमरा गांव के समीप बड़हरी थाना क्षेत्र के पूरहरा गांव के श्रद्धालु संगम से स्नान कर घर लौट रहे थे । तभी ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई। सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

बताया जाता है कि सासाराम रेलवे स्टेशन से सुबह टेंपो पकड़कर सभी श्रद्धालु बड़हरी जा रहे थे। डुमरा गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी । इस घटना में टेंपो गहरे खाई में पलट गया । जिससे पुरहरा निवासी रविंद्र कुमार तांती की पत्नी 30 वर्षीय कविता देवी की मौत हो गई । टेंपो में सवार उसी गांव के यात्री उपेंद्र कुमार तांती ,विजेंद्र कुमार तांती , बिगन तांती,कृष्ण कुमार ताती तथा रविंद्र कुमार तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में काफी मदद की।

ये भी पढ़ें:कोई खिड़की से घुसा, कोई पटरी पर उतरा;महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर मारामारी

इससे पहले कुंभ से लौटते वक्त कई गाड़ियों की दुर्घटना हो चुकी है जिनमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार एक बाइक को बचाने में पलट गई जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। वे नेपाल के महोतरी के रहने वाले थे। इसके अलावे भी कई दुर्घटनाएं हुईं।

ये भी पढ़ें:एक कोच में 400 लोग, कंबल-तकिया हो रहे चोरी; महाकुंभ वालीं ट्रेनों की हालत खराब
अगला लेखऐप पर पढ़ें