Hindi Newsबिहार न्यूज़Car collided with school van in Arwal many children injured

अरवल में स्कूल वैन से भिड़ी कार, छुट्टी के बाद घर जा रहे कई बच्चे घायल; मची चीख-पुकार

अरवल में बुधवार दोपहर को स्कूल से बच्चों को लेकर आ रही एक गाड़ी की कार से टक्कर हो गई। हादसे में 8 स्कूली बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए। इसमें से एक बच्चे ही हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, अरवलWed, 27 Nov 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on
अरवल में स्कूल वैन से भिड़ी कार, छुट्टी के बाद घर जा रहे कई बच्चे घायल; मची चीख-पुकार

बिहार के अरवल में एनएच 139 पर बुधवार दोपहर को स्कूल वैन की एक तेज रफ्तार का से टक्कर हो गई। हादसे में 8 स्कूली बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए। सभी का अरवल सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक छात्र को पटना स्थित पीएमसीएच में रेफर किया गया है। यह हादसा सदर थाना इलाके में बैदराबाद बस स्टैंड से सटे टीओपी मोड़ के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ। वैन में सवार बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घायलों में सुहानी कुमारी ग्राम अस्लामपुर उम्र 10 वर्ष, स्वाति कुमारी उम्र 7 साल रामपुर वैना, अनमोल कुमार उम्र 8 वर्ष रामपुर वैना, काव्यांश कुमार उम्र 7 रामपुर वैना , प्रिया जीत कुमार उम्र 11 वर्ष रामपुर वैना, सिद्धार्थ वर्मा उम्र 9 वर्ष रामपुर वैना, बबलू कुमार उम्र 11 वर्ष कदम बीघा, महिमा कुमारी उम्र 10 वर्ष रामपुर वैना, अखिलेश कुमार उम्र 30 वर्ष चालक उमैराबाद शामिल हैं। वहीं अल्टो कार में सवार अंजलि शर्मा उम्र 27 वर्ष राणापुर , आदित्य शर्मा उम्र 5 वर्ष राणापुर, गीतांजलि कुमारी राघोपुर, विकास कुमार 32 वर्ष रामपुर वैना, आंशु कुमार उम्र 9 वर्ष राणापुर, सद्दाम हुसैन उम्र 35 वर्ष चालक पटना जख्मी हुए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी, लेकिन गनीमत रही कि किसी बच्चे की जान नहीं गई।

ये भी पढ़ें:तेल टैंकर से भिड़ा ऑटो, स्कूल जा रहे हेडमास्टर की दर्दनाक मौत; 3 टीचर घायल

मिली जानकारी के अनुसार कार मेहंदिया की ओर से आ रही थी और स्कूल से छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को लेकर अरवल से बैदराबाद की ओर जा रही थी। इस क्रम में बैदराबाद टीओपी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमने सामने की टक्कर हो गई। वैन पर आठ बच्चे और कार में पांच लोग सवार थे। इसके अलावा दोनों वाहन के डाइवर भी जख्मी हुए।

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृतिकमल, सदर थाने के थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जख्मी को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृतिकमल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सभी जख्मी खतरा से बाहर हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। दोनों वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें