Hindi Newsबिहार न्यूज़Can beear and vodka demand growing in liquor ban bihar

शराबबंदी वाले बिहार में टेस्ट बदल रहे पियक्कड़, केन बीयर और वोदका की क्यों बढ़ी डिमांड?

अब तस्कर बोतल वाली शराब की तस्करी नहीं कर लोगों की डिमांड और डिलीवरी देने की सहूलियत के अनुसार केन बीयर और वोदका की खेप ला रहे हैं। यही वजह है कि महज छह माह के दौरान आरपीएफ की टीम ने सबसे अधिक केन बीयर और वोदका की बरामदगी की है। वजह यह कि इसकी डिलेवरी आसान होती है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 29 Aug 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर पूर्ण शराबबंदी है। इसके तहत शराब का उत्पादन, भंडारण, पीना, पिलाना, लाना, ले जाना सब गैरकानूनी है। लेकिन तस्करी के जरिये का अवैध कारोबारी अपना धंधा चला ही रहे हैं। शराब की उपलब्धता के आधार पर पीने वाले अपना टेस्ट बदल रहे हैं। भागलपुर में पिछले छह महीने के रिकॉर्ड और आरपीएफ द्वारा पकड़े गए तस्करों से इसका खुलासा हुआ है। अब तस्कर बोतल वाली शराब की तस्करी नहीं कर लोगों की डिमांड और डिलीवरी देने की सहूलियत के अनुसार केन बीयर और वोदका की खेप ला रहे हैं। यही वजह है कि महज छह माह के दौरान आरपीएफ की टीम ने सबसे अधिक केन बीयर और वोदका की बरामदगी की है। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि गर्मी के समय में इस तरह की शराब की डिमांड अधिक होती है। इसके अलावा डिलीवरी देने में भी काफी आसानी होती है। हालांकि तस्करों के तमाम हथकंडे ध्वस्त हो रहे हैं।

पिछले 70 दिनों से भागलपुर जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने अमूमन प्रतिदिन विदेशी शराब की खेप पकड़ी है। रोचक बात यह है कि बरामद शराब में 90 फीसदी संख्या केन बीयर और वोदका की है। इससे पता चल रहा है कि बिहार में केन बीयर और वोदका पियक्कड़ों की पसंद बन रही है और इस वजह से इनकी खपत अब ज्यादा हो रही है। इसलिए ऐसी शराब की खेप पकड़ने के लिए आरपीएफ की टीम इन दिनों बंगाल और झारखंड से रेकी कर रही है।

ये भी पढ़ें:पीके का बड़ा ऐलान- एक घंटे में शराबबंदी खत्म करेंगे; नीतीश को 20 सीट नहीं आएगी

स्टेशन से बाहर शराब लेकर नहीं निकल पा रहे तस्कर

बंगाल से तस्कर विदेशी शराब की खेप लेकर भागलपुर जंक्शन पर आ जाते हैं। लेकिन स्टेशन पर आरपीएफ की सख्ती के कारण 60 फीसदी तस्कर शराब की खेप को स्टेशन परिसर में ही छोड़कर फरार हो जाते हैं। यही वजह है कि विदेशी शराब की बरामदगी हो तो जाती है। लेकिन तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद आरपीएफ की टीम शराब तस्कर की जद तक नहीं पहु्चं पा रही है। इससे तस्करों की राह काफी आसान हो जा रही है।

पकड़ी गई शराब की खेप

07 अगस्त 13 पीस बीयर

10 अगस्त 23 पीस बीयर

14 अगस्त 199 पीस बीयर

17 अगस्त 15 केन बीयर

20 अगस्त 95 केन बीयर

23 अगस्त 67 केन बीयर

क्या करते हैं अधिकारी

हाल के महीनों में लगातार केन बीयर और वोदका की बरामदगी की जा रही है। तस्करों द्वारा की जा रही किसी भी तरकीब को सफल नहीं होने दिया जा रहा है।- रंधीर कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर, भागलपुर।

ये भी पढ़ें:पूर्व एमएलसी का बॉडी गार्ड गिरफ्तार, दारू पीकर हंगामा करते धराया

तस्करी के लिए महिलाओं का हो रहा इस्तेमाल

शराब तस्कर पुलिस की नजर से बचने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल करने लगे हैं। अक्सर महिलाएं शराब की कम संख्या में बोतलें लेकर आरपीएफ के सामने से गुजर जाती हैं। किसी तरह शक की भी कोई गुजांइश नहीं रहती है। महिला शराब तस्कर इन दिनों खूब छका रही है। महिला शराब तस्करों की गिफ्तारी के लिए आरपीएफ के द्वारा महिला जवानों को स्टेशन पर लगाया गया है। उन्हें महिला तस्करों पर नजर रखने को कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें