Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरRBI Celebrates 90th Anniversary with Free Online Quiz for Youth Offering Prizes up to 10 Lakhs

आरबीआई के क्विज के लिए 17 तक करें रजिस्ट्रेशन

युवा के लिएयुवा के लिए ---------- ऑनलाइन क्विज में भाग लेने के लिए नहीं लग रहा कोई शुल्क न्यूनत्तम 18 वर्ष तक के प्रतिभागी ले सकते है हिस्सा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरबीआई अपना 90 वां वर्षगांठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 10 Sep 2024 03:37 PM
share Share

युवा के लिए ---------- ऑनलाइन क्विज में भाग लेने के लिए नहीं लग रहा कोई शुल्क न्यूनत्तम 18 वर्ष तक के प्रतिभागी ले सकते है हिस्सा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरबीआई अपना 90 वां वर्षगांठ मना रहा है। आरबीआई इस मौके पर एक खास क्विज का आयोजन कर रहा है। इस क्विज में छात्र-छात्राओं को 10 लाख रुपये तक जीतने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। क्विज के जरिए न केवल वित्तीय जानकारी बढ़ेगी। बल्कि विजेताओं को 06 से 10 लाख रुपए तक का इनाम भी मिलेगा। इस क्विज में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं आरबीआई की तरफ से प्रतिभागी प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि क्विज में शामिल होने वाले के लिए कोई शुल्क नहीं है। जो छात्र-छात्राएं स्नातक में पढ़ाई कर रहे है और क्विज में किस्मत आजमाना चाहते है, ऐसे में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। क्विज का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक होगा। क्विज प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें