Prahlad Anand Achieves Success in NDA Exam with 163 Rank प्रह्ललाद आनंद ने एनडीए परीक्षा में 123 वां रैंक हासिल किया, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsPrahlad Anand Achieves Success in NDA Exam with 163 Rank

प्रह्ललाद आनंद ने एनडीए परीक्षा में 123 वां रैंक हासिल किया

प्रहलाद आनंद ने एनडीए परीक्षा में 163 रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। वह नालंदा जिले के तीरा गांव का निवासी है। प्रहलाद ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में क्रमशः 96.4% और 96% अंक प्राप्त किए। उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 19 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
प्रह्ललाद आनंद ने एनडीए परीक्षा में 123 वां रैंक हासिल किया

युवा के लिए ----- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। एनडीए जैसी कठिन परीक्षा में प्रहलाद आनंद ने 163 सभा रैंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। उसके पिता उदय प्रताप सिंह इंटरस्ट्रीय हाई स्कूल निमेज में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। वहीं माता बिंदू सिंह गृहणी है। प्रह्लाद ने डीएवी डुमरांव से 2022 में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी। साइंस में उसे पूरे 100 अंक आया था तथा वह अनुमंडल टॉपर भी बना था। इंटर की परीक्षा उसने संत जान प्री स्कूल डुमरांव से 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। उसने अपनी सफलता में कठिन परिश्रम को सर्वोच्च स्थान दिया। प्रहलाद मूल रूप से नालंदा जिले के हरनौत थाना के तीरा गांव का निवासी है। एनडीए में सफल होकर उसने अपने दादा स्वर्गीय देवेंद्र बाबू व बड़े पापा स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह की इच्छा की को पूरा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।