अररिया : ढोलबज्जा में भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर प्लॉट की जांच शुरू
फारबिसगंज । एक संवाददाता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के

फारबिसगंज । एक संवाददाता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भूमि सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। इस क्रम में फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के मौजा ईदगाह, राजस्व थाना संख्या 13 में लोगों की किस्तवार और जमीन की जांच शुरू की गई। जिसमें भूस्वामी अपने-अपने जमीन का सभी आवश्यक दस्तावेज,कागजात आदि लेकर पहुंचे। इस मौके पर भूमि सर्वेक्षण कार्य कर रहे सर्वे अमीन गोपाल कुमार बिट्टू ने सभी लोगों को अपने- अपने जमीन पर रहना सुनिश्चित करें के साथ -साथ अपने अपने कागजात पास में रखने की अपील की। इस मौके पर सर्वेकर्मी ने सभी प्रतिनिधि व गांव के गणमान्य लोगों सहयोग करने की अपील की और सर्वे में पूर्ण रूप से भाग लेने को कहा।
उन्होंने कहा की हर एक खेसरा प्लॉट का घूम-घूम कर जांच करना हैं, सभी लोग समय से अपने अपने प्लॉट पर रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोगों से किसी भी बिचौलियों को कोई कागजात नहीं देने, किसी तरह से कार्य कराने के लिए आश्वस्त करने वाले से सावधान रहने को कहा। इस मौके शिविर प्रभारी मनीष कुमार,कानूनगो विमलेश कुमार, विशेष सर्वे अमीन गोपाल कुमार, सोनम सिंह,अभिजीत,अमित कुमार, सिद्दार्थ, शैलेंद्र,स्थानीय मुखिया वीरेंद्र पासवान,वार्ड सदस्य सुमित पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।