BPSC TRE 4 पर आया अपडेट, मंत्री ने बताया बिहार में कब शुरू होगी चौथे चरण की शिक्षक बहाली
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि BPSC TRE 4 (बीपीएससी शिक्षक बहाली- 4) की प्रक्रिया कब शुरू होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तीसरे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 3) का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा।

बिहार में चौथे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की है कि कि बीपीएससी शिक्षक बहाली 4 की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भी बहाली होने वाली है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को एक महीने के बाद इसकी अधियाचना भेज दी जाएगी।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को विधायकों के प्रश्नों का जवाब देते हुए ये ऐलान किए। मंत्री ने यह भी कहा कि BPSC TRE 3 यानी तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा। बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सदन में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि TRE 3 के तहत मल्टीपल रिजल्ट आने से कुछ पद खाली रह गए। इस पर क्या शिक्षा विभाग फिर से बहाली करने जा रहा है?
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि TRE 3 के तहत सिर्फ उन्हीं विषयों का रिजल्ट नहीं जारी किया गया, जिसमें या तो अभ्यर्थी नहीं हैं या फिर वे न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में TRE 3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के सामने विचाराधीन नहीं है।
यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में बहाली के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीपीएससी के तहत 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की जा रही है। इसकी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालयों से शिक्षकेत्तर कर्मियों की रिक्तियां मांगी गई हैं। कुछ यूनिवर्सिटी ने भेज दी है तो कुछ की आना बाकी है। वैंकेसी आने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।