Hindi Newsबिहार न्यूज़13700 more teachers recruitment in Bihar Education Department sent vacancies to BPSC

बिहार में 13700 और शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजी वैकेंसी

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विभाग की ओर से दिव्यांग और अनुकंपा शिक्षकों के पदों पर 13700 टीचर की नियुक्ति की जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 11 March 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 13700 और शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजी वैकेंसी

बिहार में 13700 शिक्षकों की और बहाली की जाएगी। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार 7279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को अधियाचना भेज दी गई है। है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को विधानसभा में दी। वे तृतीय अनुपूरक बजट पर शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दे रहे थे। बीपीएससी की ओर से जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही अनुकंपा पर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों को होने वाली परेशानियों के देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी। विद्यालय में छोटे-मोटे कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रधानाध्यापकों को 50 हजार तक के कार्य कराने का अधिकार दिया गया है। हालांकि वे विकास के बड़े कार्य नहीं करा सकेंगे। यह अधिकार उनके पास अब नहीं रहेगा। जिलाधिकारी के स्तर से या फिर मुख्यालय स्तर से ही ऐसे कार्य होंगे।

ये भी पढ़ें:जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग का बजट लगभग 61 हजार करोड़ का हो चुका है। शिक्षकों की कमी दूर की गई। स्कूलों के नए भवन बने। सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर हर स्तर पर काम हो रहा है। इसी तरह 50 केंद्रीय विद्यालयों में जिन 12 के पास जमीन नहीं हैं, उन्हें सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें