Hindi NewsbiharBPSC exam protest Patna Prashant Kishor RJD Congress left Mahagathbandhan March Nitish Govt

बिना शर्त जमानत पर छूटे प्रशांत किशोर, अनशन जारी है, कल जगह बताएंगे

Prashant Kishor LIVE: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। पटना कोर्ट ने बेल की शर्तें हटा दी, जिसके बाद वो छूट गए हैं। पीके थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्हें अहले सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया था।

बिना शर्त जमानत पर छूटे प्रशांत किशोर, अनशन जारी है, कल जगह बताएंगे

विक्ट्री साइन दिखाते हुए प्रशांत किशोर

Jayesh Jetawat| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Mon, 06 Jan 2025 11:21 PM
हमें फॉलो करें

Prashant Kishor LIVE Updates: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। पटना कोर्ट ने पहले बेल के लिए जो शर्तें लगाई थीं, उसे हटा लिया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट ने जमानत की शर्तें हटा दी, जिसके बाद बेउर थाने से निजी मुचलका पर उन्हें छोड़ा गया। जन सुराज पार्टी के सूत्रों ने कहा कि प्रशांत किशोर बेउर जेल परिसर में लगभग तीन घंटे रहे, जहां उन्हें जमानत की शर्तें मानने से मना करने के बाद भेजा गया था। प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस उन्हें जेल ले गई थी लेकिन वहां रखा नहीं क्योंकि पुलिस के पास पेपर नहीं थे। तब तक कोर्ट का आदेश आ गया और वो रिहा कर दिए गए।

बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पांच दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रशांत ने कहा था कि जेल से भी उनका अनशन जारी रहेगा। अदालत ने उन्हें 25000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी लेकिन पीके सशर्त जमानत को तैयार नहीं हुए। कोर्ट ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना करने का मुचलका भरने का आदेश दिया था। प्रशांत का कहना था कि अगर कोर्ट की शर्त मानेंगे तो भविष्य में धरना-प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा ली थी। अभ्यर्थी इसमें इसमें धांधली के आरोप लगा रहे हैं। पटना के गर्दनीबाग में उनका आंदोलन भी चल रहा है।

6 Jan 2025, 09:19:58 PM IST

Prashant Kishor LIVE: कुछ लोगों को हीरो बनने की आदत हो गई: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकारी अधिकारियों में कुछ लोगों में हीरो बनने की आदत हो गई है। पेपर नहीं थे, जबरदस्ती पकड़कर ले गए। गुनाह हमने नहीं किया, चार्ज हम पर नहीं है। लेकिन वर्दी का रौब दिखा रहे। कोर्ट ने ये दिखाया कि रूल ऑफ लॉ लागू है। बिहार सरकार के अधिकारी मनमानी नहीं सकते हैं। न प्रशांत किशोर के साथ न ही जिनके साथ हम लोग खड़े हैं।

6 Jan 2025, 09:12:49 PM IST

Prashant Kishor LIVE: बीपीएससी री एग्जाम मामले को हाई कोर्ट ले जाएंगे: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने बताया कि बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर कल या परसों हम लोग पटना हाईकोर्ट मूव करेंगे। ताकि, सत्याग्रह के साथ लीगल मदद भी छात्रों को दी जा सके। हम लोग चुप बैठने वाले नहीं है। हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है। ये बिहार के बच्चों का सवाल है।

6 Jan 2025, 09:10:08 PM IST

Prashant Kishor LIVE: जारी रहेगा अनशन… नई जगह जल्द बताएंगे; बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जारी उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। पीके ने कहा कि मेरा अनशन जारी था, जारी है, और आगे भी जारी रहेगा। आज भी पूरा दिन पानी पर ही बिताया है। ये अनशन वापस नहीं ले रहा हूं। जल्द ही युवा संघर्ष समिति की बैठक होगी। जिसमें अनशन की जगह और स्वरुप की घोषणा होगी।

6 Jan 2025, 08:27:22 PM IST

जन सुराज पार्टी ने कहा- सत्याग्रह के आगे झुकी व्यवस्था, बंदे में है दम

प्रशांत किशोर के बेल पर छूटने के बाद जन सुराज पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट के जरिए कहा गया है- “प्रशांत किशोर के सत्याग्रह के आगे झुकी व्यवस्था। कोर्ट ने दिया अनकंडीशनल बेल। जारी रहेगा अनशन। बंदे में है दम।”

6 Jan 2025, 08:07:20 PM IST

BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल

महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचा है। जिसमें आरजेडी से विधायक भाई बीरेंद्र, विधायक आलोक मेहता, राजद विधायक रणविजय साहू, भाकपा माले विधायक महबूब आलम, भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ, भाकपा माले विधायक शशि यादव, भाकपा माले एमएलसी सत्येंद्र यादव, सीपीएम विधायक रामबाबू कुमार प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को दोबारा लिये जाने की मांग को लेकर मुलाकात की।

6 Jan 2025, 07:34:15 PM IST

Prashant Kishor LIVE: प्रशांत किशोर को बेल, कोर्ट ने जमानत की शर्तें हटाईं

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। सीजेएम कोर्ट ने प्रशांत किशोर जमानत की शर्तें हटा दी, जिसके बाद पीके बेल पर छूट गए। बेउर जेल ले गई पुलिस के पास पेपर नहीं थे इसलिए वहां ले जाने के बाद कोर्ट के आदेश का इंतजार हो रहा था। जब वो आदेश आया तो उसमें जमानत की शर्तें हटा ली गई थीं।

6 Jan 2025, 06:51:00 PM IST

फिल्म देखिए... डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सब हैं; प्रशांत किशोर के जेल जाने पर तेजस्वी का तंज

Prashant Kishor LIVE: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को प्रतिबंधित गांधी मैदान में आमरण अनशन के मामले में गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेजा गया है। हालांकि पटना की सिविल कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत भी मिल गई थी, लेकिन उन्होने रिजेक्ट कर जेल जाना उचित समझा। जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते पीके के अनशन से लेकर जेल जाने तक को फिल्म करार दिया है। तेजस्वी ने कहा एक फिल्म कहानी लिखी गयी है जिसमें एक डायरेक्टर है और प्रोड्यूसर भी है। इस फिल्म में निदेशक, फाइनेंसर, एक्टर और वैनिटी वैन भी है। कौन यह सब करवा रहा है किस वजह से करवा रहा है वो हम सब लोग जानते हैं। इसके पीछे बीजेपी की बी टीम है।

6 Jan 2025, 04:16:47 PM IST

Prashant Kishor LIVE: प्रशांत किशोर को जेल, सशर्त जमानत लेने से इनकार किया

पटना सिविल कोर्ट से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को जेल भेज दिया गया है। उन्होने सशर्त बेल लेने से इनकार कर दिया था। पीके ने कहा कि जेल से भी उनका अनशन जारी रहेगा।

6 Jan 2025, 04:07:01 PM IST

Prashant Kishor LIVE: जेल में भी जारी रहेगा अनशन, पुलिस से हमारी कोई लड़ाई नहीं, बोले प्रशांत किशोर

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया है। उन्होने कहा कि जेल भी उनका अनशन जारी रहेगा। अगर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अगर आवाज उठाना गुनाह है, तो जेल जाना है मंजूर है। वहीं पुलिस द्वारा किसी तरह की मारपीट की बात साफ इनकार कर दिया है। पीके ने कहा कि पुलिस से हमारी कोई लड़ाई नहीं है।

6 Jan 2025, 03:53:24 PM IST

Prashant Kishor LIVE: बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर महागठबंधन का प्रदर्शन, RJD कार्यकर्ता गोलंबर पहुंचे

बीपीएससी की पुनर्परीक्षा समेत अन्य मांग को लेकर महागठबंधन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत राजद नेताओं ने प्रदर्शन किया। सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय से निकले कार्यकर्ता आयकर गोलंबर पहुंचा। जहां विरोध-प्रदर्शन और पुतला दहन किया। इसमें राजद प्रवक्ता अरुण यादव, महासचिव ई अशोक यादव, युवा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव एवं अन्य नेता शामिल हुए। अन्य दलों ने अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया।

6 Jan 2025, 03:10:48 PM IST

Prashant Kishor LIVE: विक्ट्री साइन दिखाते हुए कोर्ट से बाहर निकले प्रशांत किशोर

पटना के सिविल कोर्ट से पेशी के बाद बाहर निकलते वक्त प्रशांत किशोर विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिखे। इस दौरान कोर्ट में भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। आपको बता दें पीके ने सिविल कोर्ट से सशर्त जमानत लेने से इनकार किया है, और वो जेल जाने को तैयार हैं।

6 Jan 2025, 02:09:05 PM IST

Prashant Kishor LIVE: प्रशांत किशोर का ऐलान- जेल गए तो वहां भी जारी रहेगा अनशन

Prashant Kishor LIVE: पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किए गए प्रशांत किशोर ने पटना सिविल कोर्ट से सशर्त जमानत लेने से इनकार किया है। पीके ने कहा कि वह जेल जाने को तैयार हैं। वह अपना अनशन नहीं खत्म करेंगे। अगर जेल गए तो भी उनका अनशन जारी रहेगा। जन सुराज पार्टी के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।

6 Jan 2025, 01:34:12 PM IST

Prashant Kishor LIVE: सशर्त जमानत लेने से प्रशांत किशोर का इनकार

Prashant Kishor LIVE: प्रशांत किशोर के वकील ने बताया कि पीके ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया है। अदालत ने जमानत देते हुए शर्त रखी कि प्रशांत किशोर को 25 हजार का पीआर बॉन्ड भरना होगा। इसमें लिखा गया है कि वह भविष्य में इस तरह का अपराध दोबारा नहीं करेंगे। प्रशांत किशोर का कहना है कि धरना प्रदर्शन करना उनका अधिकार है। ऐसे में वह इस शर्त पर जमानत नहीं लेना चाहते हैं। जज ने भी जमानत की शर्त को वापस लेने से इनकार कर दिया है। अगर पीके नहीं मानते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।

6 Jan 2025, 01:21:42 PM IST

Prashant Kishor LIVE: डीएम बोले- पीके के अनशन में बिहार के बाहर से भी पहुंचे थे लोग

Prashant Kishor LIVE: पटना के डीएम चंद्रशेखर ने सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर के गांधी मैदान में अनशन के दौरान 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 30 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से 5-6 लोग ही पटना से हैं। कई लोग बिहार से बाहर के हैं। यूपी और दिल्ली के लोग भी गांधी मैदान में थे।

6 Jan 2025, 01:09:09 PM IST

Prashant Kishor LIVE: आरजेडी ने बीपीएससी मामले की जांच सिटिंग जज से कराने की मांग की

Prashant Kishor LIVE: लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बीपीएससी परीक्षा मामले की जांच सिटिंग जज से कराने की मांग की है। आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने यह बात कही।

6 Jan 2025, 12:52:14 PM IST

Prashant Kishor LIVE: बेल बॉन्ड भरने को तैयार नहीं प्रशांत किशोर

Prashant Kishor LIVE: पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद प्रशांत किशोर बेल बॉन्ड भरने को तैयार नहीं हैं। पीके का कहना है कि जब उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया है तो वे बॉन्ड क्यों भरे। हालांकि, वकील उन्हें समझाने में जुटे हैं।

6 Jan 2025, 12:48:10 PM IST

Prashant Kishor LIVE: प्रशांत किशोर जेल नहीं जाएंगे, पटना सिविल कोर्ट से मिली जमानत

Prashant Kishor LIVE: प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार अदालत ने पीके को 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। फिलहाल पीके जेल नहीं जाएंगे।

6 Jan 2025, 12:36:35 PM IST

Prashant Kishor LIVE: पटना सिविल कोर्ट लाए गए प्रशांत किशोर

Prashant Kishor LIVE: जन सुराज के सूत्रधार पटना सिविल कोर्ट में पेश कर दिया गया है। पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर अदालत लेकर आई है।

6 Jan 2025, 12:35:33 PM IST

Prashant Kishor LIVE: पीके की पहली जेल यात्रा या जमानत? कोर्ट में पेशी पर सबकी नजर

Prashant Kishor LIVE: बीपीएससी परीक्षा मामले में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अदालत उन्हें जेल भेजती है या फिर पीके जमानत पर बाहर आएंगे, इस पर सबकी नजर बनी हुई है।

पूरी खबर पढ़ें

6 Jan 2025, 12:13:01 PM IST

BPSC Protest LIVE: पटना DM ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर कही यह बात

BPSC Protest LIVE: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखरसिंह ने प्रशासन का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के साथ उनके 43 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से कई बिहार के बाहर के हैं। पुलिस ने 15 गाड़ियों को भी जब्त किया है। डीएम ने कहा है कि गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन गैर कानूनी है। ऐसा करने वालों के साथ सख्ती से निबटा जाएग।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।