Jayesh Jetawat| लाइव हिन्दुस्तान,पटना |
Fri, 28 Mar 2025 03:21 PM हमें फॉलो करें![]()
![]()
BPSC Exam HC Verdict Highlights: बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC PT Exam) रद्द नहीं होगी, दोबारा एग्जाम की मांग को लेकर दायर याचिकाओं को पटना हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इससे बीपीएससी अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। पिछले सप्ताह अदालत ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी। हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस पार्थ सारथी की बेंच ने 19 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज (शुक्रवार को) बेंच ने अपना फैसला सुनाया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि बीपीएससी परीक्षा लेने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। साथ ही एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाए। दरअसल, 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी द्वारा सिविल सेवा के पदों पर बहाली के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी। याचिका में इस परीक्षा को रद्द कर सभी अभ्यर्थियों का दोबारा एग्जाम कराने की मांग की गई थी। साथ ही, आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा कराई, जिस पर भी आपत्ति जताई गई थी। BPSC परीक्षा पर हाई कोर्ट के फैसले से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें-
28 Mar 2025, 02:55:49 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: फैसले से नाराज गुरु रहमान बोले- हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पर आए पटना हाई कोर्ट के फैसले पर मशहूर कोचिंग शिक्षक गुरु रहमान नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
28 Mar 2025, 02:47:55 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: हाई कोर्ट से बीपीएससी अभ्यर्थियों को झटका, बोले सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
BPSC Exam HC Verdict LIVE: पटना में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को हाई कोर्ट के इस फैसले से बड़ा झटका लगा है। अब अभ्यर्थियों ने कहा कि है कि उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
28 Mar 2025, 02:38:23 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी पीटी परीक्षा दोबारा नहीं, मुख्य एग्जाम को हरी झंडी
BPSC Exam HC Verdict LIVE: पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा आयोजित करने से इनकार कर दिया। दिसंबर 2024 में हुई परीक्षा के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए अदालत ने मुख्य परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है। बता दें कि आयोग की ओर से मेन्स एग्जाम की तारीख 25 से 30 अप्रैल तय की गई है।
28 Mar 2025, 02:30:44 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी परीक्षा पर आ गया कोर्ट का फैसला, याचिका खारिज
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी परीक्षा मामले में अभ्यर्थियों को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी है।
28 Mar 2025, 02:20:02 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी ने क्या दी दलील?
पिछली सुनवाई में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हाई कोर्ट में दलील दी गई कि याचिकाकर्ताओं के सभी आरोप गलत हैं। आयोग ने कोर्ट को सही सही जानकारी दी है। इसी वजह से अदालत ने पीटी परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
28 Mar 2025, 02:02:39 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी मामले में क्या था नीतीश सरकार का जवाब
BPSC Exam HC Verdict LIVE: नीतीश सरकार ने पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट में कहा था कि याचिका में लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई थी। हर सेंटर पर जैमर लगा था। परिजन और कोचिंग संस्थानों के लोग सेंटर के बाहर थे। हालांकि, बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे की वजह से परीक्षा बाधित हुई थी। उस पर उचित कार्रवाई की गई।
28 Mar 2025, 01:43:04 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: सभी याचिकाओं पर एक साथ हुई सुनवाई
BPSC Exam HC Verdict LIVE: पटना हाई कोर्ट में बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की गई। अभ्यर्थियों के एक समूह के अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से जुड़े अभ्यर्थियों ने भी अदालत में याचिका लगाई थी।
28 Mar 2025, 01:30:18 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी रिएग्जाम के लिए पटना में कई दिनों तक प्रदर्शन
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर सभी अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने को लेकर पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों ने लंबे समय तक धरना दिया। अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया तो उनपर लाठीचार्ज भी किया गया था।
28 Mar 2025, 01:05:45 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बापू परीक्षा केंद्र पर दोबारा हुआ एग्जाम
BPSC Exam HC Verdict LIVE: पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। बाद में आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी और उसी सेंटर के अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी 2025 को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि, बड़ी संख्या में कई अन्य अभ्यर्थी आयोग के इस फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने समान परीक्षा नीति पर सवाल उठाए।
28 Mar 2025, 01:00:58 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बीपीएससी 70वीं परीक्षा पर कोर्ट में अब तक क्या-क्या हुआ
BPSC Exam HC Verdict LIVE: 7 जनवरी, 2025 को, सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ताओं को पटना हाई कोर्ट जाने की सलाह दी।
फिर, पटना हाई कोर्ट में, 14 याचिकाओं को एक साथ मिलाकर एक मामले में परिवर्तित किया गया।
16 जनवरी को हाई कोर्ट ने बीपीएससी से जवाब मांगा
31 जनवरी को निर्धारित सुनवाई स्थगित कर दी गई।
4 फरवरी को इस पर सुनवाई हुई
फिर होली के पहले भी अदालत ने सुनवाई की लेकिन अधूरी रह गई तो आगे की तारीख दी गई
18 और 19 मार्च को इस मामले में फाइनल सुनवाई की गई और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख दिया
28 Mar 2025, 12:51:41 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से हाई कोर्ट ने किया था इनकार
BPSC Exam HC Verdict LIVE: पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 7 मार्च को हुई सुनवाई में अदालत ने बीपीएससी को जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा था। बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 से 30 अप्रैल तक किया जाएगा।
28 Mar 2025, 12:45:34 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: दिसंबर में हुई थी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा
BPSC Exam HC Verdict LIVE: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीते दिसंबर महीने में सिविल सेवा के पदों पर भर्ती के लिए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। 13 दिसंबर को हुई इस परीक्षा में अभ्यर्थियों ने कथित अनियमितताओं, जैसे गलत पेपर बांटना और तकनीकी गड़बड़ियों का आरोप लगाया था।
28 Mar 2025, 12:33:50 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: अदालत ने 19 मार्च को सुरक्षित रखा था फैसला
BPSC Exam HC Verdict LIVE: पटना हाई कोर्ट की डबल बेंच ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 19 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
28 Mar 2025, 12:31:24 PM IST
BPSC Exam HC Verdict LIVE: हाई कोर्ट सवा दो बजे सुनाएगा फैसला
BPSC Exam HC Verdict LIVE: पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा के मामले में फैसला सुनाने का समय आज दोपहर सवा दो बजे तय किया है।