तिलक समारोह से लौट रहे युवकों को मनबढ़ों ने पीटा
Deoria News - खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। तिलक समारोह से लौट रहे तीन युवकों को कुछ मनबढ़ो ने

खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। तिलक समारोह से लौट रहे तीन युवकों को कुछ मनबढ़ो ने पिटाई कर दी। युवकों की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी युवक को हिरासत में पूछताछ लेकर पूछताछ कर रही है एवं दूसरे युवक का शांति भंग में चालान किया है।
थाना क्षेत्र के अखनपुरा गांव में एक व्यक्ति के घर तिलक था। रात में कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत बौलिया गांव निवासी आशीष, अंकित एवं साथ में एक अन्य बाइक से आये थे। तिलक से भोजन करने के बाद वह वापस लौट थे। किसी बात को लेकर गांव के बाहर एक बगीचे के पास कुछ मनबढ़ों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस मामले में आरोपी एक युवक का शांति भंग में चालान कर दिया और दूसरे युवक को विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।