आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की

रुद्रपुर, संवाददाता। श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए शोक व्यक्त कर घटना में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों से कश्मीर घाटी में हिन्दुओं को चुनकर उनकी हत्या करने का सिलसिला जारी है। पूर्व में इन घटनाओं को छुटपुट रूप से आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। 22 अप्रैल को पयर्टन के लिए पहलगाम गए लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। यह वहां के शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही व अकर्मणता का परिणाम है। इस मौके पर नंद लाल, ओम प्रकाश अरोरा, तिलकर राज घई, विजय जग्गा, अमित अरोरा, चिराग कालड़ा, राकेश सुखीजा, राजेश छाबड़ा, विजय विरमानी आदि थे। वहीं गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के पदाधिकारियों ने भी डीएम को ज्ञापन सौंप कर आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।