रात में चोरी-छिपे मिलने आया प्रेमी, घरवालों ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डलवा करा दी शादी
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है। कहा जा रहा है कि लड़का-लड़की के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका ने रात के अंधेरे में अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था।
रात क अंधेरे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की लोगों ने जबरन शादी करवा दी। जबरन विवाद कराए जाने का यह मामला बिहार के शिवहर जिले का है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका को घेर कर कुछ लोग खड़े हैं। इस दौरान युवक से लड़की की मांग में सिंदूर भरवाया जाता है। कई लोग इस जबरन विवाह के दौरान वहां मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है। कहा जा रहा है कि लड़का-लड़की के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका ने रात के अंधेरे में अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था। प्रेमी और प्रेमिका दोनों जब रात के वक्त घर में मौजूद थे तब ही घर के दूसरे सदस्यों की नींद खुल गई। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों की शादी करवा दी।
दोनों का रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराया गया है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इस संबंध में पुलिस को युवक के पिता ने जबरन शादी कराने का आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई। जांच में दोनों प्रेमी युगल जोड़ी बालिग पाए गए तथा दोनों ने स्वेच्छा से शादी करने की बात कहीं।