Hindi Newsबिहार न्यूज़boyfriend and girlfriend forcefully married in bihar after caught red handed in night

रात में चोरी-छिपे मिलने आया प्रेमी, घरवालों ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डलवा करा दी शादी

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है। कहा जा रहा है कि लड़का-लड़की के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका ने रात के अंधेरे में अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
रात में चोरी-छिपे मिलने आया प्रेमी, घरवालों ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डलवा करा दी शादी

रात क अंधेरे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की लोगों ने जबरन शादी करवा दी। जबरन विवाद कराए जाने का यह मामला बिहार के शिवहर जिले का है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका को घेर कर कुछ लोग खड़े हैं। इस दौरान युवक से लड़की की मांग में सिंदूर भरवाया जाता है। कई लोग इस जबरन विवाह के दौरान वहां मौजूद हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला शिवहर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है। कहा जा रहा है कि लड़का-लड़की के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका ने रात के अंधेरे में अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था। प्रेमी और प्रेमिका दोनों जब रात के वक्त घर में मौजूद थे तब ही घर के दूसरे सदस्यों की नींद खुल गई। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों की शादी करवा दी।

 

ये भी पढ़ें:5 साल की बच्ची का मिला कंकाल, रेप के बाद मर्डर की आशंका; थानाध्यक्ष सस्पेंड

दोनों का रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न कराया गया है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इस संबंध में पुलिस को युवक के पिता ने जबरन शादी कराने का आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की गई। जांच में दोनों प्रेमी युगल जोड़ी बालिग पाए गए तथा दोनों ने स्वेच्छा से शादी करने की बात कहीं।

 

ये भी पढ़ें:चाबी लाओ..,तेजस्वी को बैठा तेज प्रताप ने संभाली स्टेरिंग;सारथी वाले सवाल पर बोले
अगला लेखऐप पर पढ़ें