Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP MLA Engineer Shailendra says RJD is not Hindu but Muslims party political uproar

'आरजेडी हिंदू नहीं मियां पार्टी है', बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के बयान से मचा सियासी बवाल

भागलपुर के बिहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ता तिलक नहीं लगाते और न ही चोटी बांधते हैं, बल्कि टोपी लगाकर घूमते हैं। उन्होंने आरजेडी को मियां (मुसलमान) की पार्टी करार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नवगछिया (भागलपुर)Tue, 31 Dec 2024 06:34 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी हिंदू नहीं बल्कि मियां पार्टी है। उनकी इस टिप्पणी से सियासी बवाल मच गया है। लालू की पार्टी ने इस बयान की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं, बीजेपी के नेता अपने विधायक के बयान का समर्थन कर रहे हैं।

इंजीनियर शैलेंद्र भागलपुर की बिहपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। हाल ही में वे खरीक के ध्रुवगंज मंडल टोला में ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे थे। उसमें आरजेडी को मुस्लिमों की पार्टी बताया और कहा कि उसमें सभी मियां यानी मुसलमान हैं। विधायक ने यह भी कहा कि आरजेडी में कोई भी कार्यकर्ता या नेता न तिलक लगाते न ही चोटी बांधते हैं, बस टोपी पहन कर कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं।

बीजेपी विधायक ने कहा, "क्षेत्र में हमने मुसलमानों के इलाके में विकास के कई कार्य किए, जाति-पाति का भेदभाव किए बिना क्षेत्र की सेवा की और एक समान रूप से विकास कार्य किया, लेकिन चुनाव आने पर किसी ने भी वोट नहीं दिया। हमें विरोधी नहीं क्षेत्र के कुछ सनातन और भाजपा के प्रति भ्रामक विचारधारा रखने वाले वोटर पराजित करते हैं।"

बीजेपी विधायक के बयान से आरजेडी में रोष

इंजीनियर शैलेंद्र के इस बयान पर विभिन्न दलों ने प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी नेता और गोपालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अमित राणा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि विधायक मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं। अमित ने कहा कि इस अमर्यादित बयान से उनके एवं उनके पार्टी के अहंकार या किसी धर्म और जाति विशेष लोगों के प्रति आंतरिक विचार और नफरत का पता चलता है।

ये भी पढ़ें:पूर्व MLC ने आरजेडी छोड़ी, बोले- लालू बीमार रहते हैं, तेजस्वी इंतजार कराते हैं

आरजेडी के वरिष्ठ नेता अवनीश कुमार ने इंजीनियर शैलेंद्र के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म विशेष पर इस तरह का बयान देकर विधायक ने गंदी मानसिकता का परिचय देते हुए संविधान और संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को शर्मशार किया है।

बीजेपी विधायक की सफाई- मुझे ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए

बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि कुछ लोग हैं जो हिंदुस्तान में रहते हैं और देशविरोधी बात करते हैं, मंदिर का विरोध करते हैं। ऐसे लोग देश और समाज के लिए खतरनाक हैं। मैं ऐसे लोगों का विरोध करता हूं और मुझे ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद ने कहा कि बिहपुर विधायक के बयानों पर आरजेडी के द्वारा हाय तौबा मचाने वालों से पूछना चाहता हूं कि जब बंग्लादेश में हिंदू परिवार के साथ बर्बरता किया जा रहा था तो इस पर एक भी राजद नेता का बयान नहीं आया। इससे प्रतीत होता है कि वोट बैंक की खातिर ये लोग एक खास वर्ग को खुश करना चाहते है। विधायक शैलेंद्र हर जाति को साथ लेकर चलते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें