Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP Leader Sanjeev Chaurasia claims Lalu and Tejashwi Yadav will go to jail in land for job case after 13 August

जेल तो जाएंगे, करम का फल भोगने को तैयार रहें लालू-तेजस्वी; BJP नेता का बड़ा दावा

  • भारतीय जनता पार्टी के नेता और पटना जिले की दीघा विधानसभा सीट के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी करनी का फल भोगने को तैयार रहें क्योंकि जेल तो जाना ही होगा।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 07:58 AM
share Share

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को करनी का फल भुगतने को तैयार रहना चाहिए क्योंकि उन्हें जेल जाना होगा। पटना जिले की दीघा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक संजीव चौरसिया ने रेलवे में नौकरी के बदले लालू परिवार के सदस्यों के नाम से औने-पौने भाव में जमीन लिखवाने के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूरक आरोपपत्र (सप्लीमेंट्री चार्जशीट) में तेजस्वी यादव को आरोपी बनाने के बाद कहा है कि लालू और तेजस्वी को जेल जाना पड़ेगा। 

तेजस्वी यादव से इस केस के सिलसिले में जनवरी महीने में ईडी ने पटना में पूरे दिन पूछताछ की थी। जुलाई महीने में इसी केस के आपराधिक पहलुओं की जांच कर रही सीबीआई ने अपने पूरक आरोपपत्र में तेजस्वी को आरोपी बनाया था। ईडी इस केस में मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच कर रही है। तेजस्वी पर लैंड फॉर जॉब घोटाला से बने पैसे की हेराफेरी में शामिल कंपनियों से जुड़े होने का आरोप है। एक कंपनी पर दिल्ली के पॉश इलाके में करोड़ों का बंगले कौड़ी के भाव खरीदने का आरोप है। तेजस्वी जब दिल्ली जाते हैं तो इस बंगले में भी रहते हैं।

तेजस्वी यादव चार्जशीट: क्या है लैंड फॉर जॉब मामला जिसमें सीबीआई के आरोप पत्र में आया डिप्टी सीएम का नाम

संजीव चौरसिया ने कहा- “जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में 13 अगस्त की सुनवाई के बाद लालू-तेजस्वी को करनी का फल भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। ईडी ने पूरक आरोप पत्र में सबूत के तौर पर 96 नए दस्तावेज कोर्ट को सौंपे हैं। ये पुख्ता दस्तावेज आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में मददगार साबित होंगे।” उन्होंने कहा कि पहले लालू यादव ने हजार करोड़ का चारा घोटाल किया। उसमें सजा हुई और जेल गए। चौरसिया ने आरोप लगाया कि एक हजार करोड़ से लालू यादव का मन नहीं भरा तो उन्होंने अपने बेटे-बेटियों के साथ 600 करोड़ का एक और स्कैम कर दिया।

लैंड फॉर जॉब केस: ED की तेजस्वी से मैराथन पूछताछ; 8 घंटे, 65 सवाल, जानिए क्या-क्या पूछा?

चौरसिया ने ईडी के साथ-साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाइयों पर कहा कि करप्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार का वही रुख है जो पहले के दो टर्म में था। उन्होंने कहा कि कोई भ्रष्टाचारी इस भ्रम में ना रहे कि इस बार भाजपा को खुद का बहुमत नहीं है तो जांच या कार्रवाई में नमी बरती जाएगी।

लालू यादव के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले रोजगार पाने वाले के परिवार से लालू परिवार के सदस्यों के नाम कीमती जमीन कम दाम पर लिखवाने का आरोप है। मामले में लालू यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद बेटी मीसा भारती और बेटी हेमा यादव पर  पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें