Hindi Newsबिहार न्यूज़BJP core committee meeting at Giriraj Singh house in Delhi Target set for next 6 months brainstorming on Bihar elections

दिल्ली में गिरिराज सिंह के घर BJP कोर कमेटी की बैठक; अगले 6 महीने का टारगेट सेट, बिहार चुनाव पर मंथन

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के घर पर हुई। जिसमें मिशन 2025 पर चर्चा हुई, साथ ही अगले 6 महीनों के लिए पार्टी के कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई। भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा हुई।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, विजय स्वरूपFri, 22 Nov 2024 02:58 PM
share Share

बिहार विधानसभा चुनाव बमुश्किल एक साल दूर हैं, भाजपा बिहार इकाई ने मिशन 2025 को हासिल करने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले महीने हुई एनडीए की बैठक में बिहार की 243 सीटों में से 220 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया था। भाजपा राज्य कोर कमेटी ने पार्टी के राज्य प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में नई दिल्ली में बैठक की और संगठनात्मक और चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में भाग लेने वाले नेताओं ने एचटी को बताया कि बैठक मुख्य रूप से बिहार चुनाव 2025 पर मंथन, अगले छह महीनों के कार्यक्रमों और राज्य में चल रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा करने के लिए थी, साथ ही अगले 6 माह तक पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई।

अगले महीने खत्म होने वाले सदस्यता अभियान के अलावा बिहार के सभी जिलों में पार्टी सम्मेलन आयोजित किये जाने हैं। इसके बाद विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन किया जाना है। पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए पूर्व अध्यक्षों की एक समिति भी बनाई गई है। भाजपा के एक नेता ने कहा, कि पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम 15 दिनों के बाद होने वाली अगली कोर कमेटी की बैठक से पहले रखे जाएंगे और पार्टी इन कार्यक्रमों पर फैसला करेगी।

ये भी पढ़ें:भाजपा कार्यकर्ता सुदामा, कृष्ण की तरह मिलें मंत्री; दिलीप जायसवाल का फरमान

बीजेपी के सभी पूर्व अध्यक्ष समेत गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, गोपाल नारायण सिंह, संजय जयसवाल, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडे समेत इस कमेटी का हिस्सा होंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर अगले साल 14 जनवरी के बाद गठबंधन के सभी पांच सहयोगियों के साथ जिला स्तर पर समन्वय बैठक करेंगे। नेताओं से यह भी कहा गया कि वो लोगों तक यह बात पहुंचाएं कि कैसे मोदी और नीतीश का शासन मॉडल प्रभावी ढंग से राज्य के लोगों के जीवन में बदलाव ला रहा है। भाजपा के राज्य नेताओं ने बाद में राष्ट्रीय मुख्यालय में संगठनात्मक मामलों पर राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया।

भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) ने ब्लॉक और पंचायत स्तर के चुनाव प्रबंधन नेटवर्क को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है। जदयू 2020 चुनाव में 43 सीटें पाने वाली जेडीयू इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रही है। उसने पहले ही सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रभारी बना दिए हैं, जो मुख्य रूप से पार्टी की चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए जिम्मेदार होंगे। ब्लॉक और पंचायत स्तर और बूथ स्तर पर भी समितियां गठित की जाएंगी। जदयू ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक सहित वरिष्ठ मंत्रियों के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन करके 24 नवंबर से जिला स्तर की बैठकें आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें:2025 के लिए CM नीतीश ने सेट किया टारगेट 220, बोले- अब NDA के साथ ही रहना है,

भाजपा ने भी अगले महीने से जिला स्तर की बैठकें आयोजित करने और सदस्यता नामांकन का आकलन करने का निर्णय लेकर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है, जो कुछ महीने पहले राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुई थी। पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने और अगले कुछ महीनों में 1 करोड़ सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य को गति देने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यशालाएं भी आयोजित कर रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले कुछ हफ्तों में बूथ लेवल कमेटियों का आकलन करने को कह चुके हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें