यू-डायस पोर्टल : शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कराएं प्राचार्य वरना पद से हटाने की होगी अनुसंशा
यू-डायस पोर्टल : शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कराएं प्राचार्य वरना पद से हटाने की होगी अनुसंशा यू-डायस पोर्टल : शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कराएं प्राचार्य वरना पद से हटाने की होगी अनुसंशा...

यू-डायस पोर्टल : शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कराएं प्राचार्य वरना पद से हटाने की होगी अनुसंशा जिले में यू-डायस पोर्टल पर 19 हजार 477 छात्रों की नहीं करा रहे इंट्री बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में नामांकित शत-प्रतिशत छात्रों की यू-डायस पोर्टल पर इंट्री नहीं हो रही है। समग्र शिक्षा डीपओ मो. शाहनवाज ने बताया कि विद्यालयों के प्राचार्यों के कई माध्यमों से स्कूल में नामांकित शत-प्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कराने का आदेश दिया गया है। लेकिन, कई एचएम विभागीय आदेश नहीं मान रहे हैं। जिले में 19 हजार 477 छात्रों की यू-डायस पोर्टल पर इंट्री होना शेष है।
इन स्कूलों के प्राचार्यों को अंतिम रूप चेतावनी देते हुए कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर यदि शत-प्रतिशत छात्रों की पोर्टल पर डाटा इंट्री नहीं करायी गयी तो आपको (प्राचार्य) को पद से हटाने व वेतन बंद करने की वरीय अधिकारी से अनुसंशा कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।