Relief from Heatwave Rain Forecast and Water Supply Initiatives in Sheikhpura शेखपुरा 01, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRelief from Heatwave Rain Forecast and Water Supply Initiatives in Sheikhpura

शेखपुरा 01

दोपहर बाद तेज हवा के थपेड़ों और बादल ने झुलसा देन वाली गर्मी से दी राहतदोपहर बाद तेज हवा के थपेड़ों के साथ आसमान में बादल छा गया जिससे आग उगलती गर्मी से लोगों को भारी राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 17 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

दोपहर बाद तेज हवा के थपेड़ों और बादल ने झुलसा देन वाली गर्मी से दी राहत 23 मई तक बारिश और बादल रहने का अनुमान नप शेखपुरा प्याउं खोलकर और फौब्बारा से गर्मी से लोगों को दे रहा राहत शिक्षण संस्थानों के लिए समय में एक घंटा की कटौती रहेगी जारी 17 शेखपुरा 01 नप शेखपुरा शहर की सड़क पर फौब्बारा से पानी का छिड़काव करते हुए शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता जिला में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से शनिवार की दोपहर बाद मौसम में आये अचानक बदलाव से जिला के लोगों को राहत मिली है। दोपहर बाद तेज हवा के थपेड़ों के साथ आसमान में बादल छा गया जिससे आग उगलती गर्मी से लोगों को भारी राहत मिली है।

मौसम विभाग की ओर से जारी किये आकड़ों में बताया गया है कि 17 से लेकर 23 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चली जायेगी। इसके साथ ही गरज के साथ छीटें भी पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार की दोपहर 12 बजे तक जिला का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री था जो दो बजे के बाद घटकर 39 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग की माने तो 23 मई तक लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत रहेगी। हलाकि 25 मई से फिर रोहण नक्षत्र का प्रवेश होगा। रोहण नक्षत्र में तेज गर्मी होने की आशंका बताई जा रही है। मानसुन के समय से पहले दस्तक देने से जुन के दूसरे सप्ताह से इस साल बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग के द्वारास लगाया जा रहा है। मौसम विभग की माने तो 23 जुन तक पारा 40 डिग्री से नीचे रहेगा तो वही न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच बना रहेगा। फौब्बारा से गर्मी से राहत देने का प्रयास सूर्य की आग उगलती गर्मी से शेखपुरा नगर परिषद आम लोगो को राहत देने का प्रयास कर रहा है। शहर की सड़कों पर फौब्बरा मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि दोपहर ओर शाम में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के सभी चौक चौराहों पर नप के द्वारा प्याउं की भी व्यवस्था की गई है। घड़ा मंे रखकर लोगों को ठंडा पानी परोसा जा रहा है जिससे सुदर गांव से आनेवाले लोगों को भारी राहत मिल रही है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में एक दर्जन प्याउं खोला गया है। इसके अलावा कई पानी टंकी से पानी की आपूर्ति की जा रही है। शिक्षण संस्थानों मंे एक घंटा की कटौती जारी रहेगी डीएम आरिफ अहसन के द्वारा भीषण गर्मी को लेकर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों का संचालन 17 मई तक के लिए दिन के 11 बजे तक ही करने का आदेश जारी किया था। डीएम ने बताया कि यह आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा। जिला के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6.30 बजे से लेकर 11 बजे तक किया जायेगा। डीएम ने कहा कि यह आदेश यथावत रहेगा। पहले स्कूलों का संचालन सुबह 6.30 बजे से 12.30 बजे तक किया जा रहा था। 2 नवोदय की प्रवेश परीक्षा में पास किया 78 ने पर नामांकन मात्र 20 का टीसी पर डीईओ के हस्ताक्षर नहीं करने पर कई बच्चों का भविष्य अधर में लटका डीईओ ने कहा यू डायस और पंजी में भिन्नता के कारण नामांकन नहीं शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता डीईओ बिनोद कुमार शर्मा की कथित मनमानी और भेदभाव के कारण जिला के कई होनहार छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। हाल यह है कि जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा कड़ी महनत के दम पर जिला के 78 होनहार बच्चों ने पास किया है पर एडमिशन का एक माह बीत जाने को है फिर भी मात्र 20 बच्चों का ही एडमिशन हो पाया है। इन मेघावी बच्चों का एडमिशन नहीं होने की सबसे बड़ी बजह टीसी पर डीईओं के द्वारा काउंटर हस्ताक्षर नहीं करना हैं। हस्ताक्षर करने में डीईओ के द्वारा तरह - तरह का मेन मीख निकालकर बच्चों एवं इनके अभिभावकों को पिछले कई दिनों से डीईओ कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा हैं। इसकी पीड़ा झेल रहे पुरैना के नीतीश कुमार, मंदना प्राइमरी स्कूल के एचएम सूर्य नारायण चौधरी आदि ने बताया कि पिछले एक माह से कई तरह की कमियां बताकर बच्चों, अभिभावकों और एचएम को प्रताड़ित किया जा रहा हैं। अभिभावकों ने कहा कि काउंटर हस्ताक्षर करने के लिए मोटी रकम की मांग डीईओ के द्वारा की जाती है। खासकर पिछड़ा वर्ग के बच्चो को डीईओ के द्वारा जानबुझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। वही एचएम सूर्य नारायण चौधारी ने कहा कि मुझे भी अपशब्दों के साथ प्रताड़ित किया गया। इसके एबज में अनुसचित जाति थाना में डीईओ के खिलाफ आवेदन भी दिया पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं प्राइवेट स्कूल शिक्षक संघ ने भी डीईओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी और डीएम को ज्ञापन सौंपा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही डीईओ ने अपने उपर लगाये गये आरोप को खारिज करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ एचएम ही खिलबाड़ कर रहे है। यू डायस और रजिस्टर पंजी में भिन्नता रहने पर ही टीसी पर काउंटर साइन नहीं किया जा रहा है। जो ठीक कराकर ला रहे है उसे काउंटर साइन कर दे दिया जा रहा है। वही नवोदय स्कूल के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि कुल 80 सीट था जिसपर परीक्षा में 78 बच्चों ने पास किया है। प्राचार्य ने कहा कि फर्स्ट लिस्ट का नामांकन कार्य भी समाप्त हो गया है। जल्द ही सेंकेंड लिस्ट से नामांकन लेने का काम शुरु किया जायेगा। ऐसे में जिला के कई होनहार बच्चों का भविष्य डीईओ की मनमानी के कारण अधर मे ंलटक गया है। 3 इवीएम का फर्स्ट एफएसएल जांच 20 से 27 तक जांच के लिए पर्यवेक्षक की तैनाती, सभी राजनीतिक दलों को भी न्यौता शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। इस दफा इवीएम पर उठ रहे सबालों को ही समाप्त करने के लिए चुनाव से पहले इवीएम का फर्स्ट एफएसएल जांच किया जा रहा है। आयोग के दिे गये निर्देश के अनुसार इवीएम का फर्स्ट एफएसएल जांच जिला मे 20 से 27 मई तक किया जायेगा। जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता बनाये रखने के लिए आयोग के द्वारा पहली दफा बकायदा पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। प्रशासनिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के वरीर्य आएएस अफसर सकतार सिंह को जांच के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। पर्यवेक्षक की मौजुदगी में और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में जांच का काम किया जायेगा। जांच के लिए सभी राजनीतिक दलों को भी बुलावा भेजा गया है। जिला में बैलेट यूनिट की संख्या 1179 और कट्रोल यूनिट की संख्या 827 है। 4 टाटी पुल से मंदना गांव तक नये पथ के निर्माण की विधायक ने की शुरुआत 96 लाख की लागत से बनेगा नया सड़क शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर प्रखंड के मंदना गांव में एक नया संपर्क पथ बनाया जा रहा है। शनिवार को बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार ने इस नये पथ के निर्माण की शुरुआत की। विधायक ने बताया कि टाटी नदी पुल से मंदना गांव के अनुसचित जाति टोला तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। विधायक ने बताया कि निर्माण कार्य भी शुरु हो गया हैं। निर्माण कार्य हो जाने से मंदना गांव दो तरफ से संपर्क पथ से सीधे जुड़ जायेगा। एक सड़क बरबीघा - शेखपुरा मुख्य पथ से जुड़ा हुआ है। इस पथ के निर्माण हो जाने से आधा दर्जन से अधिक गांवों में आना जाना और सुलभ हो जायेगा। इसके साथ ही सड़क निर्माण होने से सड़क किनारे की जमीन का वैल्युशन भी काफी बढ़ जायेगा। विधायक ने बताया कि 96 लाख की लागत से इस नये सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 5 प्रेम प्रसंग में छात्रा फरार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के एक मुहल्ले से प्रेम प्रसंग में मैट्रिक पास छात्रा के प्रेमी के साथ फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संवंध में छात्रा के पिता द्वारा सदर थाना में कोरमा थानाक्षेत्र के सहरा गांव के युवक दिलखुश कुमार और इसके परिजन पर शादी की नीयत से छात्रा को अगवा कर लेने का मुकद्मा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा नावालिग है और छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि छात्रा 15 मई को घर से निकली जो अभी तक लौटकर नहीं आई है। घरबालों ने आरोपी युवक छात्रा को बात करते हुए कई दफा पकड़ा है। 6 युवक लापता शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवादददाता सदर थानाक्षेत्र के बाजिदपुर का 20 साल का युवक नेपाली चौधरी रहस्मय तरीके से लापता हो गया हैं। इस संवंध में लापता युवक के भाई ने थाना में गुमशुदगी का मुकद्मा दर्ज किया हैं। भाई ने बताया कि उसका भाई 14 मई को घर से बाजार जाने के लिए निकला था जो अबतक बापस लौटकर नहीं आया है। एक दिन पहले तक भाई का मोबाइल फोन आंन था पर अब स्वीच आंफ आ रहा है। भाई ने किसी तरह के अनहोनी होने की आशंका जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।