Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफRaids in Biharsharif and Hilsa Jails Officials Discover Phone Number Note

बिहारशरीफ व हिलसा जेल में छापेमारी, कुछ नहीं मिला

डीएम-एसपी व एसडीओ-डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी बिहारशरीफ व हिलसा जेल में छापेमारी, कुछ नहीं मिला बिहारशरीफ व हिलसा जेल में छापेमारी, कुछ नहीं मिला

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 19 Sep 2024 04:29 PM
share Share

डीएम-एसपी व एसडीओ-डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी घंटों की तलाशी के बाद बिहारशरीफ में मिली नंबर लिखी पर्ची फोटो: जेल-बिहारशरीफ मंडल कारा में बुधवार को छापेमारी कर निकलते अधिकारी व जवान। बिहारशरीफ/हिलसा, हिन्दुस्तान टीम। बिहारशरीफ मंडल कारा व हिलसा उपकारा में गुरुवार की सुबह छापेमारी की गयी। हालांकि, दोनों ही स्थानों पर अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। कुछ नहीं मिला। बिहारशरीफ जेल में मोबाइल नंबर लिखी हुई पर्ची बरामद हुई। बिहारशरीफ में छापेमारी का नेतृत्व डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी, एसडीओ काजले वैभव नितिन ने की। इसी तरह, हिलसा में एसडीओ प्रवीण कुमार व डीएसपी सुमीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई। बिहारशरीफ में करीब ढाई घंटे तक चली छापेमारी के दौरान सभी वार्ड, किचेन, शौचालय, अस्पताल की तलाशी ली गयी। कारा अस्पताल में भर्ती बंदियों की बीमारी का कारण पता लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद जेल की चहारदीवारी का निरीक्षण करने के बाद बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। चहारदीवारी के आसपास आमलोगों के आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है। डीएम ने बताया कि फोन नंबर की कुछ पर्चियां मिली है। इसकी जांच के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह, हिलसा जेल में भी कई घंटों की छापेमारी के बाद भी कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया। अधिकारियों ने साफ-सफाई व कैंटिन का जायजा लिया। पुरुष व महिला बंदियों से भोजन के बारे में पूछताछ की। उपकारा अधीक्षक को बंदियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अमर कुमार, सीओ इकबाल अहमद, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें